chhattisagrhTrending Now

जेल से फरार हुए चार बंदियों में से दो को पुलिस ने पकड़ा, दो की तलाश जारी

CG Fraud Case: पुलिस के हाथ लगा उच्च शिक्षा विभाग को 18 लाख रुपए का चूना लगाने वाले बाबू
CG Fraud Case: पुलिस के हाथ लगा उच्च शिक्षा विभाग को 18 लाख रुपए का चूना लगाने वाले बाबू

कोरबा। जिला जेल कोरबा से फरार हुए चार बंदियों में से दो को पुलिस ने पकड़ने में सफलता प्राप्त कर ली है। तीसरे दिन इस मामले में बड़ी खबर सामने आई है कि दो फरार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। विश्वस्त सूत्रों के हवाले से मिली इस जानकारी की आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं हो सकी है, लेकिन यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इन आरोपियों को कहां और किस परिस्थिति में पकड़ा गया। जेल से बंदियों के फरार होने की घटना ने पूरे जिले में सनसनी फैला दी थी। फरारी के तुरंत बाद से ही पुलिस एवं प्रशासन अलर्ट मोड में आ गए थे।

पुलिस की टीमें लगातार संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही थीं। तीसरे दिन दो आरोपियों की गिरफ्तारी से जहां राहत मिली है, वहीं दो अन्य फरार बंदियों की तलाश अभी भी जारी है। इस बीच, जिला प्रशासन ने इस गंभीर लापरवाही के मामले में सख्त रुख अपनाया है। चार कैदियों के फरार होने के बाद तीन जेल प्रहरी पहले ही निलंबित किए जा चुके हैं। अब प्रशासन ने कार्रवाई को आगे बढ़ाते हुए सहायक जेल अधीक्षक को भी तत्काल प्रभाव से बिलासपुर अटैच कर दिया है। पुलिस अधीक्षक कोरबा ने फरार बंदियों की जानकारी देने वाले को 10 हजार रुपए का नगद इनाम देने की घोषणा की है। साथ ही आम नागरिकों से अपील की है कि यदि किसी को भी इन आरोपियों के संबंध में कोई जानकारी प्राप्त होती है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।

उन्होंने यह भी भरोसा दिलाया कि सूचना देने वाले की पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी। इस घटना ने जेल प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं। फरारी की घटना के बाद सुरक्षा व्यवस्थाओं की समीक्षा की जा रही है और जेल की निगरानी प्रणाली को लेकर भी प्रशासन अब सजग हो गया है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार किए गए बंदियों से पूछताछ जारी है और उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही बाकी दो बंदी भी पकड़ लिए जाएंगे। पुलिस की विशेष टीमों को अन्य जिलों और सीमावर्ती क्षेत्रों में भी अलर्ट किया गया है। फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस द्वारा चलाया जा रहा सर्च ऑपरेशन पूरी मुस्तैदी के साथ जारी है। प्रशासन की कार्रवाई और पुलिस की सतर्कता के चलते यह मामला तेजी से अपने अंतिम पड़ाव की ओर बढ़ रहा है।

 

Share This: