परिवारिक कलह को तंत्र विद्या से दूर करने के नाम पर ठगी करने वाले पति पत्नी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
- आरोपियों के पास से सोना चांदी समेत 90500 रु किये जप्त
प्रकाश नाग/केशकाल : केशकाल थाना क्षेत्र अंतर्गत सुभाष चौक में तेलंगाना निवासी दम्पत्ति द्वारा तंत्र विद्या व पूजा पाठ कर पारिवारिक समस्याओं को दूर करने के नाम पर घर घर जाकर लोगों से पैसों व गहनों की ठगी करने की शिकायत थाने में दर्ज हुई थी। पुलिस ने मामले में अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों की पतासाजी में जुट गई थी। फलस्वरूप गुरुवार दिनांक 9 सितम्बर को केशकाल पुलिस ने दोनों ही आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार किया गया। उनके कब्जे से विभिन्न प्रकार के सोने के गहने, कपड़े आदि बरामद कर दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
जानिए क्या है पूरा मामला
केशकाल थाना में आयोजित प्रेसवार्ता में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि सुभाष चौक निवासी प्रार्थिया ज्योति ध्रुव उम्र 40 वर्ष द्वारा दिनांक 8 सितम्बर को थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि बाबा गीट्टा बाबू एवं उसकी पत्नि गीथा एलम्मा द्वारा दिनांक 5 सितम्बर एवं 6 सितम्बर को हमारे मोहल्ले में आकर मोहल्ले की महिलाओ को उनके घर की पारिवारिक समस्या बताकर झाड़ फुक पुजा पाठ तंत्र मंत्र से सभी प्रकार के समस्या का समाधान के नाम से उससे एवं मोहल्ले की अन्य महिलाओ ईन्दु कुजांम, कुमारीबाई, ज्योत्सना ध्रुव से पुजा पाठ के लिये सोने के गहने एवं नगदी रकम जुमला 90,500 रूपये लेकर छल कर ठगी की गई है। प्रार्थिया की रिपोर्ट के आधार पर थाना केशकाल में अपराध कमांक 83/2021 धारा 420, 34 भा.द.वि. पजीबंद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
आरोपीगण पति-पत्नी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल-
ततपश्चात पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस केशकाल भुपत सिंह धनेश्री के मार्गदर्शन में थाना केशकाल से तत्काल टीम गठित कर आरोपियों की पता साजी की गयी जो बोरगांव ढाबा के पीछे होना पता चलने से तत्परता से पकड़कर आरोपियों से पुछताछ कर मेमोरण्डम कथन लेकर पारिवारिक समस्या दुर करने के नाम से लिये गये सोने के गहने एवं नगदी रकम जुमला कीमती 90500 रूपये को जप्त किया गया है। आरोपी गिट्टा बाबू पिता जी. राममूर्ती, उम्र 40 वर्ष तथा आरोपिया गीथा एलम्मा पति गीट्टा बाबू उम्र 35 वर्ष निवासी जिला वारगंल तेलगाना के विरूद्ध धारा सदर का अपराध घटित करना साक्ष्य सबूत पाये जाने से दिनांक 9 सितम्बर को दोनों को गिरफ्तार किया जाकर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। इस कार्यवाही में थाना केशकाल से निरीक्षक भीमसेन यादव, उप. निरी. जितेन्द्र कुमार नन्दे , उप.निरी. विवेक पाण्डेय, उप. निरी. रामजी तारमे प्रधान आरक्षक संजय बिसेन, हेमन्त देवागंन, महेश्वरी, आरक्षक मनोहर निषाद, महिला आरक्षक माधुरी रावटे तथा सायबर सेल प्रभारी उपनिरीक्षक मुकेश शर्मा का विशेष योगदान रहा।