chhattisagrhTrending Now

इस कांग्रेस नेता पर पुलिस ने गिरफ्तारी में सहयोग में घोषित किया गया इतना इनाम

बिलासपुर। कांग्रेस के पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष व पूर्व एल्डमेन तैय्यब हुसैन की सूचना देने वाले पर पुलिस ने 5 हजार रुपये का इनाम रखा है। उसके खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने के लिए दो मामले सरकंडा और सिविल लाईन थाने में दर्ज है। पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह की ओर से जारी घोषणा में कहा गया है कि आरोपी के छिपे होने की आशंका में उसके मसानगंज, कुम्हारपारा तथा भारतीय नगर में दबिश दी जा चुकी है। सभी संभावित ठिकानों में दबिश देने के बावजूद उसका पता नहीं चल रहा है। गिरफ्तारी के भय से आरोपी कहीं छुपा हुआ है। जो भी व्यक्ति उक्त आरोपी के बारे में सूचना देगा या गिरफ्तारी में सहायता करेगा उसे 5 हजार रुपये की मदद दी जाएगी। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा।


ज्ञात हो कि इन्हीं मामलों में एक और कांग्रेस नेता अकबर खान भी आरोपी है, जिसे पुलिस ने तब गिरफ्तार कर लिया था जब वह बुरका पहनकर अपने घर पर छिपा था। तैयब हुसैन के खिलाफ आईपीसी की धारा 294, 506, 451 तथा 34 के तहत अपराध दर्ज है।

Share This: