CG BREAKING : नक्सल प्रभावित 2500 परिवारों को मिला आशियाने का सहारा, मुख्यमंत्री ने जारी की पीएम आवास योजना की पहली किस्त

CG BREAKING : 2500 Naxal-affected families got housing support, Chief Minister released the first installment of PM Awas Yojana
रायपुर, 2 मई 2025। CG BREAKING छत्तीसगढ़ सरकार ने नक्सल हिंसा से प्रभावित और आत्मसमर्पण कर चुके नक्सलियों के परिवारों के लिए बड़ी राहत की घोषणा की है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत 2,500 हितग्राही परिवारों को 40-40 हजार रुपये की पहली किस्त जारी की। यह राशि सीधे उनके खातों में ट्रांसफर की गई, जिसकी कुल राशि 10 करोड़ रुपये रही।
CG BREAKING छत्तीसगढ़ सरकार के विशेष आग्रह पर केंद्र सरकार ने 15,000 नए आवासों की स्वीकृति दी है, जो इन परिवारों के सामाजिक पुनर्वास की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम माना जा रहा है।
CG BREAKING मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मंत्रालय से वर्चुअल माध्यम से 17 जिलों के हितग्राहियों से संवाद करते हुए उन्हें इस योजना की पहली किस्त मिलने पर शुभकामनाएं दीं और भरोसा दिलाया कि राज्य सरकार उनके उज्जवल भविष्य के लिए निरंतर काम कर रही है।
कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख अधिकारी और जनप्रतिनिधि:
उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा
मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री सुबोध सिंह
पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की प्रमुख सचिव श्रीमती निहारिका बारिक सिंह
मुख्यमंत्री के सचिव श्री पी. दयानंद
पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के सचिव श्री भीम सिंह
प्रधानमंत्री आवास योजना के संचालक श्री तारन प्रकाश सिन्हा
CG BREAKING यह योजना न केवल प्रभावित परिवारों को स्थायी आवास प्रदान करेगी, बल्कि सामाजिक मुख्यधारा में जोड़ने की दिशा में भी यह एक महत्वपूर्ण पहल मानी जा रही है।