
Operation Sindoor: नई दिल्ली। भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर हमले किए गए। ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ा फैसला लिया है। पीएम मोदी ने अपनी तीन देशों की यात्रा रद कर दी है। बता दें पीएम मोदी 3 यूरोपियाई देशों में कई अहम द्विपक्षीय वार्ताओं और बैठकों में हिस्सा लेने वाले थे।
अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नॉर्वे, क्रोएशिया और नीदरलैंड की यानी 3 देशों की यात्रा फिलहाल रद हो गई है। मोदी 13 से 17 मई तक क्रोएशिया, नॉर्वे और नीदरलैंड की यात्रा पर जाने वाले थे। प्रधानमंत्री शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए नॉर्डिक शिखर जाने वाले थे।