Trending Nowदेश दुनिया

जापानी बच्चे के मुंह से हिंदी सुन खुश हुए पीएम मोदी, पोस्टर देख दी शाबासी, कहा- कहां से सीखी इतनी अच्छी हिंदी

PM Modi was happy to hear Hindi from the mouth of a Japanese child, saw the poster, praised, said – from where did he learn such good Hindi

टोक्यो। क्वाड के शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी 2 दिवसीय यात्रा पर जापान पहुंचे हैं। सोमवार को टोक्यो के एक होटल में भारतीय प्रवासियों के साथ-साथ जापानी नागरिकों ने उनका जोरदार स्वागत किया। बच्चे नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए बहुत अधिक उत्साहित दिखे। नरेंद्र मोदी ने भी बच्चों को समय दिया और उनसे बातचीत की। इस दौरान एक बच्चे ने पीएम से हिंदी में बात ही।

स्वागत करने आए लोगों से मिलते हुए नरेंद्र मोदी आगे बढ़ रहे थे। इसी दौरान एक बच्चे ने हिंदी में अपना परिचय दिया।जापानी बच्चे के मुंह से हिंदी सुन नरेंद्र मोदी प्रसन्न हो गए। उन्होंने बच्चे के सिर पर हाथ फेरा। एक हाथ में खुद से बनाया हुआ पोस्टर और दूसरे हाथ में आई कार्ड थामे बच्चे ने कहा, ” मेरा नाम मिस्गी है। मैं पांचवी कक्षा में पढ़ता हूं। जापान में आपका बहुत स्वागत है।” यह सुन नरेंद्र मोदी ने कहा, “वाह..वाह.. हिंदी कहां से सीख लिया तुमने। बहुत अच्छा जानते हो।”

बच्चे ने खुद एक पोस्टर बनाया था। पोस्टर में तिरंगा झंडा बनाया गया था और उसपर जापानी, हिंदी समेत तीन भाषा में स्लोगन लिखा था। नरेंद्र मोदी ने ध्यान से पोस्टर देखा और उसपर ऑटोग्राफ दिया। जापानी बच्चे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच हिंदी में हुई यह बातचीत सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है।

जापान, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया के राष्ट्राध्यक्षों के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगे मोदी –

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के निमंत्रण पर टोक्यो पहुंचे हैं। वह क्वाड नेताओं के शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। क्वाड अमेरिका, जापान, भारत और ऑस्ट्रेलिया का समूह है। इसका उद्देश्य सदस्य देशों के बीच सहयोग बढ़ाना और इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में विकास पर चर्चा करना है। अपनी दो दिवसीय यात्रा के दौरान पीएम मोदी जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और नव निर्वाचित ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज के साथ द्विपक्षीय बैठकें भी करेंगे।

Share This: