देश दुनियाTrending Now

PM Modi statement on Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर पर आया पीएम मोदी का पहला रिएक्शन, कहा – ये होना ही था…

PM Modi statement on Operation Sindoor: नई दिल्ली। भारत द्वारा पाकिस्तान के 9 स्थानों पर की गई एयर स्ट्राइक के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र (PM Narendra Modi) मोदी ने बुधवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक की अध्यक्षता की। इस दौरान पीएम मोदी ने केंद्रीय मंत्रियों को ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) की जानकारी दी।

बैठक के दौरान पीएम मोदी ने कैबिनेट को बताया कि ऑपरेशन बिल्कुल योजना के अनुसार ही किया गया और इसमें किसी भी तरह की कोई गलती नहीं हुई। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि सेना ने पहले से की गई विस्तृत तैयारियों का सख्ती से पालन करते हुए अत्यंत सटीकता के साथ मिशन को अंजाम दिया।

इस बैठक के दौरान पीएम मोदी ने ऑपरेशन के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराया और कहा कि ये तो होना ही था। उन्होंने कहा, “पूरा देश हमारी ओर देख रहा था। हमें हमारी सेना पर गर्व है।”

केंद्रीय मंत्रियों ने की सरहाना

सूत्रों ने बताया कि पीएम मोदी ने सशस्त्र बलों (Indian Army) की उनके सराहनीय कार्य के लिए प्रशंसा की और राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को रेखांकित किया। कैबिनेट मंत्रियों ने सर्वसम्मति से प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में विश्वास व्यक्त किया और सशस्त्र बलों की उनके सफल संचालन के लिए सराहना की।

केंद्रीय मंत्रियों ने कहा कि पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में प्रधानमंत्री और सैन्य प्रतिष्ठान के साथ मजबूती से खड़ा है। सीमा पार घुसपैठ के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले आतंकी ठिकानों और शिविरों को निशाना बनाकर किए गए इस हमले को सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ एक सख्त संदेश के रूप में देखा जा रहा है।

रात भर पीएम मोदी ने ऑपरेशन पर रखी नजर

बता दें, भारतीय सेना, नौसेना (Indian Navy) और वायु सेना (Indian Air Force) ने एक ऐतिहासिक संयुक्त ऑपरेशन में पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में आतंकी ठिकानों पर सटीक हमले किए। यह हमला 22 अप्रैल को पहलगाम हमले के जवाब में किया गया जिसमें 26 नागरिक मारे गए थे।
प्रधानमंत्री मोदी ने रात भर चले ऑपरेशन पर लगातार नजर रखी। भारत ने पाकिस्तान और पीओके में उन ठिकानों पर हमला किया जहां से आतंकवादी हमलों की योजना बनाई जा रही थी और उन्हें अंजाम दिया जा रहा था।

दो महिला अधिकारियों ने लीड की प्रेस कॉन्फ्रेंस

‘ऑपरेशन सिंदूर’ कोड नाम के तहत किए गए हमलों में नौ साइटों को निशाना बनाया गया। भारतीय सशस्त्र बलों की दो महिला अधिकारियों ने बुधवार को ऑपरेशन सिंदूर के बारे में मीडिया को जानकारी दी।

कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने विदेश सचिव विक्रम मिसरी के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि सैन्य हमले बुधवार को तड़के 1.05 से 1.30 बजे के बीच विश्वसनीय खुफिया सूचनाओं के आधार पर किए गए थे और इसका उद्देश्य सीमा पार आतंकी ठिकानों, आतंकी लॉन्चिंग पैड और आतंकी केंद्रों को नष्ट करना था।

रक्षा मंत्री ने ऑपरेशन सिंदूर के बारे में किया सूचित

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के बारे में कैबिनेट को सूचित करने के तुरंत बाद पूरे मंत्रिमंडल ने मेज थपथपाकर इस कार्रवाई और प्रधानमंत्री के नेतृत्व की सराहना की।

Share This: