Trending Nowशहर एवं राज्य

PM MODI STATEMENT : जनता से जो लूटा, उसकी पाई-पाई लौटानी पड़ेगी.. कांग्रेस सांसद के घर मिले 100 करोड़ पर बोले पीएम

PM MODI STATEMENT: Every penny of what was looted from the public will have to be returned… PM said on Rs 100 crore found in the house of Congress MP

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता को एक और गारंटी दी है. उन्होंने झारखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकानों पर आयकर की रेड और बरामद कई सौ करोड़ रुपए की नकदी से जुड़ी एक न्यूज रिपोर्ट को ट्वीट करते हुए लिखा, ‘देशवासी इन नोटों के ढेर को देखें और फिर इनके नेताओं के ईमानदारी के ‘भाषणों’ को सुनें. जनता से जो लूटा है, उसकी पाई-पाई लौटानी पड़ेगी, यह मोदी की गारंटी है’.

धीरज साहू के ठिकानों पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की रेड लगातार तीसरे दिन जारी रही. ओडिशा और झारखंड में कांग्रेस नेता के ठिकानों पर पड़े इस छापे में अब तक 100 करोड़ से ज्यादा नकदी बरामद हो चुकी है. इतनी बड़ी संख्या में नकदी मिलने के कारण आयकर विभाग की टीम को मशीन से नोटों की गिनती करनी पड़ रही है.

आईटी रेड बौद्ध डिस्टिलरी प्राइवेट लिमिटेड से जुडे़ ठिकानों पर पड़ी है. बौद्ध डिस्टिलरी राज्यसभा सांसद धीरज साहू के परिवार की कंपनी है. उनका परिवार शराब व्यवसाय से जुड़ा है. उनकी ओडिशा में कई शराब बनाने वाली फैक्ट्रियां हैं. संयुक्त पारिवारिक सहयोग से यह कारोबार चलाता है. मीडिया रिपोर्ट्स में 200 करोड़ नकदी मिलने का भी दावा किया जा रहा है. आयकर ने ओडिशा के बोलनगीर और संबलपुर में, जबकि झारखंड में धीरज साहू के पैतृक आवास पर रेड डाली है.

‘कांग्रेस पार्टी का भ्रष्टाचार सब जानते हैं’

झारखंड में रांची और लोहरदगा स्थित प्रतिष्ठानों में भी छापेमारी की जा रही है. नकदी मिलने की तस्वीरें भी सामने आई हैं, इसमें देखा जा सकता है कि अलमीरा में बड़ी संख्या में 500 और 200 रुपए के नोटों की गड्डियां रखी हैं. भाजपा नेता प्रकाश जावड़ेकर ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कांग्रेस के राज्यसभा सांसद के यहां छापेमारी के दौरान 200 करोड़ कैश की बरामदगी. कांग्रेस पार्टी का भ्रष्टाचार सब जानते हैं. लोगों को इस पर अपना गुस्सा भी जाहिर करना चाहिए.

झारखंड के पूर्व भाजपा अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने कहा, ‘यह तो कांग्रेस के सिर्फ एक सांसद के यहां पड़े छापे में बरामद नगद की तस्वीरें हैं, सोचिए कि 70 साल से देश को खोखला करने वाले और कितने होंगे. हम जब हेमंत सरकार में हो रहे हजारों करोड़ों के घोटाले की बात करते हैं, तो वह महज आंकड़ा नहीं हकीकत होता है, जिसका छोटा उदाहरण फिर सामने है.’

झामुमो नेता ने किया धीरज साहू का बचाव

झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार में मंत्री और झामुमो नेता मिथिलेश कुमार ने धीरज साहू का बचाव करते हुए कहा, ‘वह शराब का कारोबार करते हैं. शराब व्यापार का मतलब आम तौर पर नकद व्यापार होता है. इस बिजनेस में रोजाना कई करोड़ रुपए का कलेक्शन होता है. बीजेपी अडानी और अंबानी के ठिकानों पर तलाशी क्यों नहीं लेती?’

 

 

 

 

advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
birthday
Share This: