PM MODI PAKISTAN STATEMENT : पीएम मोदी का पाकिस्तान पर सख्त प्रहार, कहा – अब पुराने समझौतों से बाहर निकलने का वक्त आ गया

PM MODI PAKISTAN STATEMENT : PM Modi’s strong attack on Pakistan, said – now the time has come to get out of old agreements
गांधीनगर, 26 मई 2025। PM MODI PAKISTAN STATEMENT प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने गुजरात दौरे के दूसरे दिन गांधीनगर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पाकिस्तान पर करारा हमला बोला। पीएम मोदी ने अपने भाषण में 1960 की इंडस वॉटर ट्रीटी का जिक्र करते हुए पाकिस्तान को सीधी चेतावनी दी कि भारत अब पुराने समझौतों से बाहर निकलने को तैयार है। पीएम मोदी ने कहा कि इस संधि में जम्मू-कश्मीर के डैम्स की सफाई तक नहीं करने की शर्त थी, और 60 साल तक डैम्स के गेट तक नहीं खोले गए। लेकिन अब भारत अपने अधिकारों को समझता है और उसका उपयोग करेगा।
PM MODI PAKISTAN STATEMENT पीएम मोदी ने कहा, “अभी तो मैंने ज्यादा कुछ किया नहीं है… सिर्फ इतना कहा कि इस संधि को ‘अबेयन्स’ में रखा है, इतना सुनकर ही पाकिस्तान के पसीने छूट गए। अभी तो सिर्फ डैम के गेट खोल कर कचड़ा निकाल रहे हैं, उसमें ही बाढ़ आ रही है।”
प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान की करतूतों को प्रॉक्सी वॉर न मानते हुए, सीधी जंग करार दिया। उन्होंने कहा, “6 मई की रात जो लोग पाकिस्तान में मारे गए, उनके जनाजों को स्टेट ऑनर दिया गया, उनके ताबूतों पर पाकिस्तानी झंडे लगे, सेना ने सलामी दी। इससे साफ होता है कि ये कोई प्रॉक्सी वॉर नहीं है, बल्कि पाकिस्तान की सोची-समझी युद्ध नीति है। और जब युद्ध है, तो उसका जवाब भी युद्ध के अंदाज में ही मिलेगा।”
PM MODI PAKISTAN STATEMENT पीएम मोदी ने साफ कहा कि पाकिस्तान की ओर से सैन्य प्रशिक्षित आतंकियों को भारत भेजा गया था, जिनका मकसद निर्दोष लोगों को मारना था। इसी के चलते भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को अंजाम दिया।
विदेशी सामानों के बहिष्कार की अपील
पीएम मोदी ने देशवासियों से विदेशी सामानों का बहिष्कार करने की अपील करते हुए कहा कि हर घर में विदेशी सामानों की एक लिस्ट बनाई जाए और उनका बहिष्कार किया जाए। उन्होंने कहा कि हमें स्वदेशी ब्रांड्स पर गर्व करना चाहिए।
सरदार पटेल का जिक्र और कांग्रेस पर हमला
PM MODI PAKISTAN STATEMENT पीएम मोदी ने अपने संबोधन में सरदार पटेल का जिक्र करते हुए कहा, “1947 में मां भारती के तीन टुकड़े कर दिए गए, एक टुकड़ा पाकिस्तान ने हड़प लिया। अगर उस समय सरदार पटेल की बात मानी गई होती तो आतंकवाद का खात्मा हो चुका होता।”
गांधीनगर में भव्य रोड शो और विकास कार्य
पीएम मोदी ने गांधीनगर में 2 किलोमीटर लंबा रोड शो किया और 5,536 करोड़ रुपये की लागत वाली विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण किया।