देश दुनियाTrending Now

PM Modi In Gir Safari: पीएम मोदी ने गिर में जंगल सफारी का लिया आनंद, एशियाई शेरों की कैमरे से निकाली तस्वीर

PM Modi In Gir Safari: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘विश्व वन्यजीव दिवस’ पर गुजरात के जूनागढ़ जिले स्थित ‘गिर वन्यजीव अभयारण्य’ में जंगल सफारी का आनंद लिया और एशियाई शेरों को करीब से देखा. पीएम मोदी यहां डीएसएलआर कैमरे से शेरों की तस्वीरें खींचते नजर आ रहे हैं. एक अन्य तस्वीर में पीएम मोदी हाथ में कैमरा पकड़े शेरों की ओर देख रहे हैं. एक ऐसी भी तस्वीर है, जिसमें मादा शेरनी शावक को दुलारती दिख रही है.

पीएम मोदी ने गुजरात में जंगल सफारी का उठाया लुत्‍फ, देखिए तस्‍वीरें | PM  Narendra Modi takes lion safari in Gir forest in Gujarat

प्रधानमंत्री मोदी सोमवार शाम राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड (एनबीडब्ल्यूएल) की सातवीं बैठक की अध्यक्षता करेंगे. इस बैठक में 47 सदस्य भाग लेंगे, जिनमें सेना प्रमुख, विभिन्न राज्यों के सदस्य, इस क्षेत्र में काम करने वाले गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधि, मुख्य वन्यजीव वार्डन और विभिन्न राज्यों के सचिव शामिल हैं. बैठक के बाद पीएम मोदी सासण में महिला वन कर्मचारियों से भी बातचीत करेंगे.

World Wildlife Day Pm Modi Goes On Lion Safari In Gujarat Nbwl Meeting -  Amar Ujala Hindi News Live - Pm Modi:पीएम मोदी ने जंगल सफारी का लिया आनंद,  बोले- वन्यजीवन को

बता दें कि अभ्यारण्य जाने से पहले उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक वीडियो शेयर किया था. उन्होंने एक्स पर लिखा, “विश्व वन्यजीव दिवस पर, आइए हम अपने ग्रह की अविश्वसनीय जैव विविधता की रक्षा और संरक्षण के लिए अपनी प्रतिबद्धता को दोहराएं. हर प्रजाति एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है – आइए आने वाली पीढ़ियों के लिए उनके भविष्य की रक्षा करें! हम वन्यजीवों के संरक्षण और सुरक्षा में भारत के योगदान पर भी गर्व करते हैं.”

विश्व वन्यजीव दिवस पर PM मोदी ने लिया जंगल सफारी का आनंद, देखें तस्वीरें व  वीडियो - www.dainiktribuneonline.com

advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
birthday
Share This: