PM MODI DIWALI : PM Modi celebrated Diwali on INS Vikrant, warned Pakistan!
गोवा/कारवार, 21 अक्टूबर 2025। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिवाली के मौके पर स्वदेशी विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रांत पर नौसेना के जवानों के साथ उत्सव मनाया। इस दौरान उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का जिक्र करते हुए पाकिस्तान पर जमकर हमला बोला और कहा कि आईएनएस विक्रांत के नाम ने ही दुश्मन की नींद उड़ा दी।
पीएम मोदी ने कहा, “आईएनएस विक्रांत, इसका नाम ही दुश्मन के दुस्साहस का अंत कर देता है। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान नौसेना के खौफ, वायु सेना की असाधारण क्षमता और थल सेना की वीरता ने पाकिस्तान को घुटने टेकने पर मजबूर किया।” उन्होंने स्वदेशी विमानवाहक पोत को ‘आत्मनिर्भर भारत’ का प्रतीक बताया और कहा कि इसे नौसेना में शामिल करने से औपनिवेशिक विरासत का एक प्रमुख प्रतीक समाप्त हुआ।
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारतीय सशस्त्र बल आत्मनिर्भर बनने की दिशा में लगातार आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने ब्रह्मोस और आकाश जैसी मिसाइलों की सफलता का जिक्र किया और कहा कि अब कई सैन्य उपकरण पूरी तरह स्वदेशी स्तर पर निर्मित किए जा रहे हैं। 2014 से अब तक भारतीय शिपयार्ड ने 40 से अधिक स्वदेशी युद्धपोत और पनडुब्बियां नौसेना को सौंप दी हैं, औसतन हर 40 दिन में एक नई पनडुब्बी या युद्धपोत नौसेना में शामिल हो रही है।
पीएम मोदी ने राष्ट्रीय सुरक्षा में तटरक्षक बल की भूमिका की भी सराहना की और कहा कि समुद्र तटों की सुरक्षा के लिए उनका निरंतर समन्वय महत्वपूर्ण है। इस मौके पर प्रधानमंत्री ने नौसेना के जवानों को दीपावली की शुभकामनाएं दीं और कहा कि उनके लिए भी यह सौभाग्य है कि वह अपने परिवार के बजाय देश की रक्षा में जुटे जवानों के साथ त्योहार मना रहे हैं।
आईएनएस विक्रांत के डेक पर पीएम मोदी ने योग सत्र में भाग लिया और युद्धपोतों व विमानों के फ्लाईपास्ट का अवलोकन किया। इस दौरान आईएनएस विक्रांत, आईएनएस विक्रमादित्य, आईएनएस सूरत, आईएनएस मोरमुगाओ, आईएनएस चेन्नई, आईएनएस इंफाल, आईएनएस कोलकाता, आईएनएस तुषिल, आईएनएस तबर, आईएनएस तेग, आईएनएस बेतवा, आईएनएस दीपक और आईएनएस आदित्य जैसे युद्धपोत शामिल थे।
पीएम मोदी ने आईएनएस विक्रांत को भारत का गौरव और स्वदेशी टेक्नोलॉजी का प्रतीक बताते हुए कहा कि यह युद्धपोत भारतीय नौसेना की ताकत और आत्मनिर्भरता का स्पष्ट उदाहरण है।
