Trending Nowशहर एवं राज्य

PM HOUSE MEETING : NDA बैठक में चंद्रबाबू सहित किसने क्या कहा ?

PM HOUSE MEETING: Who said what in the NDA meeting including Chandrababu?

नई दिल्ली। दिल्ली में पीएम मोदी के आवास 7, एलकेएम पर NDA नेताओं की बैठक के दौरान सभी नेताओं ने पीएम मोदी को उनके नेतृत्व में देश ने जो प्रगति की है, उसके लिए बधाई दी। उन्होंने राष्ट्र निर्माण में पीएम मोदी की कड़ी मेहनत और प्रयासों की सराहना की। NDA सहयोगियों ने कहा कि पीएम मोदी के पास विकसित भारत के लिए एक स्पष्ट दृष्टिकोण है।

उन्होंने दुनिया में भारत का गौरव बढ़ाने में पीएम मोदी की भूमिका की सराहना की। NDA नेताओं ने गरीबी उन्मूलन की दिशा में पीएम मोदी के प्रयासों की सराहना की और अच्छे काम जारी रखने का संकल्प लिया। पीएम मोदी ने कहा कि ये लगातार तीसरी सरकार के लिए ऐतिहासिक जनादेश है, जो भारत में आखिरी बार 60 साल पहले मिला था।

NDA की बैठक पर क्या बोले चंद्रबाबू?

TDP प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू NDA की बैठक में भाग लेने के बाद दिल्ली में जयदेव गल्ला के घर पर पहुंचे। NDA का हिस्सा होने के बारे में पूछे जाने पर TDP प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू ने कहा, “अगर हम NDA का हिस्सा नहीं हैं, तो हम चुनाव कैसे लड़ सकते हैं? हमने यह सामूहिक रूप से लड़ा। बैठक अच्छी रही।”

NDA नेताओं ने PM मोदी को अपना नेता चुना –

दिल्ली में प्रधानमंत्री आवास पर NDA के नेताओं की बैठक के बाद, एक प्रस्ताव पास किया गया। इस प्रस्ताव में NDA नेताओं ने सर्वसम्मति से नरेंद्र मोदी को अपना नेता चुना।

7 जून को NDA के सांसदों की होगी बैठक –

न्यूज एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से बताया, 7 जून को NDA के सांसदों के साथ बैठक होगी, जिसके बाद एनडीए के सहयोगी दल राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलेंगे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा मिलकर सहयोगी दलों के साथ सरकार गठन पर चर्चा करेंगे।

Share This: