
सुकमा : देश की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में देश भर में उत्साह के साथ मनाए जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत आज सुकमा जिला में भी जिला प्रशासन द्वारा पौधारोपण किया गया। सुकमा नगरपालिका अध्यक्ष जगन्नाथ साहू, उपाध्यक्ष श्रीमती आयशा हुसैन, कलेक्टर श्री विनीत नंदनवार, एसपी श्री सुनील शर्मा, वनमंडलाधिकारी जे. एस.रामचंद्र, सीईओ जिला पंचायत श्री देव नारायण कश्यप, मनोज देव सहित जनप्रतिनिधियों एवं जिला स्तरीय अधिकारियों ने शहीद पार्क में पौधारोपण कर आजादी के अमृत महोत्सव को मनाया। शहीद पार्क में 75 फलदार, फूलदार और छायादार पौधों का रोपण किया गया।