Trending Nowदेश दुनियाशहर एवं राज्य

PISS SCANDAL : एयर इंडिया के बाद अब इस फ्लाइट में ‘पेशाब कांड’, युवक पर एयरलाइंस ने लगाया लाइफटाइम बैन

PISS SCANDAL: After Air India, now ‘pee scandal’ in this flight, airlines imposed lifetime ban on youth

नई दिल्‍ली। विमान में बैठते ही कुछ लोग ‘हवा’ में उड़ने लगते हैं। ऊपर से शराब का नशा चढ़ जाए तो बेकाबू हो जाते हैं। कहां बैठे हैं, क्‍या कर रहे हैं, कुछ होश नहीं रहता। पिछले दिनों एयर इंडिया के पेशाब कांड ने देश-विदेश में सुर्खियां बटोरीं। अब अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट में वैसा ही केस आया है। फ्लाइट में एक यात्री पर दूसरे यात्री ने पेशाब कर दी। इंदिरा गांधी इंटरनैशनल एयरपोर्ट पर फ्लाइट लैंड होने के बाद एयरलाइन ने पुलिस में शिकायत की। घटना शनिवार रात दिल्‍ली एयरपोर्ट पर उतरी अमेरिकन एयरलाइंस की दिल्‍ली-जेएफके फ्लाइट में हुई। डीसीपी (IGI एयरपोर्ट) के अनुसार, आरोपी की पहचान आर्य वोहरा के रूप में हुई है। वोहरा अमेरिका में पढ़ाई करता है और दिल्‍ली की डिफेंस कॉलोनी का रहने वाला है। एयरलाइन ने डायरेक्‍टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) को घटना की रिपोर्ट सौंपी है। DGCA एयरलाइन के ऐक्‍शन से संतुष्‍ट है।

अमेरिकन एयरलाइंस ने लगाया लाइफटाइम बैन –

अमेरिकन एयरलाइंस ने अपनी शिकायत में कहा है कि आरोपी काफी नशे में था। उसने 15G सीट पर बैठे यात्री पर पेशाब कर दी। नशे की हालत में आरोपी आर्य वोहरा को एयरक्राफ्ट से उतारा गया। अमेरिकन एयरलाइंस ने वोहरा का रिटर्न कैंसिल कर दिया है। उसके आगे अमेरिकन एयरलाइंस से उड़ान भरने पर भी बैन लगा दिया गया है।

हम एयरलाइन कंपनी (अमेरिकन एयरलाइंस) के संपर्क में हैं। पीड़ित यात्री न तो अपना नाम सार्वजनिक करना चाहता है और न ही शिकायत दर्ज कराना चाहता है।
दिल्ली पुलिस

एयरलाइन ने क्‍या कहा? –

अमेरिकन एयरलाइंस ने एक बयान में कहा कि उसकी फ्लाइट 292 ने जॉन एफ. केनेडी इंटरनैशनल एयरपोर्ट से इंदिरा गांधी इंटरनैशनल एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरी। अराइवल पर एक ‘उपद्रवी यात्री’ के चलते कानून प्रवर्तन एजेंसियों से सामना हुआ। फ्लाइट कल रात 9.50 बजे सुरक्षित लैंड कर गई।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

advt----
advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: