Trending Nowशहर एवं राज्य

शारीरिक व मानसिक रुप से कमजोर युवक ने की खुदकुशी

रायपुर। शारीरिक और मानसिक तौर पर कमजोर रहने वाले 25 वर्षीय युवक की शादी चार माह पहले परिजनों ने उसकी भलाई के लिए की लेकिन वह इससे और परेशान होने लगा और आज उसने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। अभनपुर पुलिस ने फिलहाल शव का पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
ग्राम बिरोदा का रहने वाला दिनेश कुमार साहू बचपन से ही शारीरिक तौर पर कमजोर था जिसकी वजह से उसकी मानसिक स्थिति भी लगातार बिगडऩे लगी थी। परिजनों ने यह सोचा कि क्योंकि न इसकी शादी कर दी जाए तो इसकी मानसिक और शारीरिक स्थिति सुधर जाए। परिजनों ने चार माह पहले ही उसकी शादी दी, लेकिन इससे उसकी स्थिति और बिगडऩे लगी और आज उसने पेड़ में फंदा बांधकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इसकी सूचना जैसे ही परिजनों को हुई वे सदमें में आ गए और तत्काल इसकी सूचना अभनपुर थाने को दी, सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव का पंचनामा करने के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Share This: