Trending Nowबिजनेस

Petrol-Diesel Price Today :कच्चे तेल की कीमतों में आई तेजी! जानिए क्या है आपके शहर में आज पेट्रोल-डीजल के दाम

देश की तेल कंपनियों( oil company) ने आज यानी (18 जनवरी) को भी पेट्रोल-डीजल के भाव में कोई बदलाव देखने को नहीं किए. राष्ट्रीय तेल कंपनियों ने आज की नई दरें सुबह 6 बजे जारी कर दी है।

वहीं मुंबई (Mumbai) में पेट्रोल 106.31 रुपए और डीजल 94.27 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है. जबकि कोलकाता (Kolkata) में पेट्रोल 106.03 रुपए और डीजल 92.76 रुपए प्रति लीटर है. उधर चेन्नई (Chennai) में पेट्रोल 102.63 रुपए और डीजल 94.24 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।

पेट्रोल की कीमत 84.10 रुपए प्रति लीटर

पेट्रोल की कीमत 84.10 रुपए प्रति लीटर और डीजल का भाव 79.74 रुपए प्रति लीटर है. श्रीगंगानगर की तुलना में पोर्टब्लेयर में पेट्रोल( petrol) 29.39 रुपए और डीजल 18.50 रुपए सस्ता मिल रहा है।

आज का रेत ( rate) 

दिल्ली (Petrol Diesel Price Delhi)- पेट्रोल 96.72 रुपए और डीजल 89.62 रुपए प्रति लीटर.

मुंबई (Petrol Diesel Price Mumbai)- पेट्रोल 111.35 रुपए और डीजल 97.28 रुपए प्रति लीटर.

कोलकाता (Petrol Diesel Price Kolkata)- पेट्रोल 106.03 रुपए और डीजल 92.76 रुपए प्रति लीटर.

feb__04
feb__03
feb__01
feb__02
jan23_01
jan23_02
dec 2
Dec
jan_advt02
jan_advt03
Share This:
%d bloggers like this: