Trending Nowशहर एवं राज्य

रायपुर-भोपाल के बीच आसान होगा सफर, बंद फ्लाइट शुरू करने एयरपोर्ट प्रबंधन ने की सिफारिश

रायपुर : कोरोना की पहली लहर के दौरान बंद हुई भोपाल-रायपुर फ्लाइट को फिर से प्रारंभ करने की सिफारिश की गई है। एयरपोर्ट प्रबंधन ने इस सेक्टर में अधिक यात्री होने का हवाला देते हुए इंडिगो और एयर इंडिया को प्रस्ताव दिया है। प्रबंधन ने उन्हें पिछले साल के फरवरी-मार्च का डाटा उपलब्ध कराया है जिसमें रोज आवाजाही करने वाले यात्रियों की संख्या सौ के लगभग थी। कोरोना की पहली लहर के पहले एयर इंडिया की सहयोगी कंपनी भोपाल-रायपुर के बीच फ्लाइट का संचालन करती थी। कोरोना संकट और लॉकडाउन के दौरान इसे बंद कर दिया गया और वापस शुरु नहीं किया गया। वर्तमान में दोनों शहरों के बीच सफर करने वालों को ट्रेन अथवा सड़क मार्ग का उपयोग करना पड़ता है जिसमें काफी वक्त खराब होता है। फ्लाइट के माध्यम से यह सफर एक से डेढ़ घंटे में पूरा हो जाएगा। रायपुर एयरपोर्ट अथॉरिटी ने दो एयरलाइंस को भोपाल-रायपुर के बीच सीधी फ्लाइट का प्रस्ताव भेजा है। एयरपोर्ट प्रबंधन ने कहा है कि इस सेक्टर में काफी ट्रैफिक है। आवाजाही के दौरान दोनों रुटों से काफी संख्या में यात्री मिलेंगे। रायपुर की तरह भोपाल मध्यप्रदेश की राजधानी है और दोनों प्रदेश के बीच राजनीतिक, सामाजिक और पारिवारिक संबंध भी हैं।

कलेक्टर ने भेजा धन्यवाद पत्र

बिलासपुर के चकरभाठा में बिलासा देवी केवट एयरपोर्ट को थ्री सी लायसेंस दिलाने और 72 सीटर विमान का संचालन शुरु करवाने में प्रमुख भूमिका निभाने पर रायपुर एयरपोर्ट प्रबंधन को कलेक्टर बिलासपुर डॉ. सारांश मित्तर ने धन्यवाद पत्र प्रेषित किया है। बिलासपुर एयरपोर्ट को प्रारंभ करवाने के लिए लायसेंस की नवीनीकरण की आवश्यकता थी जिसकी सारी प्रक्रिया रायपुर विमानतल प्रबंधन की मदद से पूरा की गई थी।

प्रस्ताव भेजा गया

इंडिगो एयरलाइंस और एयर इंडिया को रायपुर-भोपाल के बीच सीधी विमान सेवा शुरु करने का प्रस्ताव दिया गया है। उन्हें पूर्व में संचालित फ्लाइट में दो माह के भीतर सफर करने वाले यात्रियों को जानकारी भी भेजी गई है।

advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: