chhattisagrhTrending Now

4 मार्च को नवा रायपुर में प्रमुख अभियंता जलसंसाधन विभाग का घेराव करेंगे पेंशनर्स

 

भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ छत्तीसगढ़ प्रदेश के प्रांताध्यक्ष वीरेन्द्र नामदेव की अध्यक्षता में रविवार को बैठक हुई। इस आयोजित बैठक में जलसंसाधन विभाग में 31 दिसम्बर 1988 के पूर्व नियुक्त तृतीय एवं चतुर्थ वर्ग के सेवानिवृत्त दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों के लंबित प्रकरणों का निराकरण हेतु आगामी 4 मार्च को नवा रायपुर स्थित प्रमुख अभियंता (विभागाध्यक्ष) कार्यालय का घेराव कर जंगी प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया है। उक्त जारी विज्ञप्ति में पेंशनर्स महासंघ के प्रदेश संयोजक अनिल पाठक ने दी है।

बताया गया है कि जलसंसाधन विभाग द्वारा इस मामले को लेकर शासन द्वारा गठित कमेटी के निर्देश और माननीय उच्च न्यायालय के निर्णय को जानबूझकर अनदेखा किया जा रहा है। पेंशनर्स महासंघ द्वारा अपनी मांगों पर लगातार विभाग का ध्यान आकर्षित कर दैनिक वेतन भोगी रिटायर कर्मचारियों की लम्बित मांगों को निराकृत की मांग करते आ रहे हैं परंतु जलसंसाधन प्रशासन द्वारा लंबित मांगों के निराकरण पर कोई कार्यवाही नहीं करने से प्रदेश के सेवानिवृत्त दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों में घोर आक्रोश व्याप्त है।
मेरिन ड्राइव के निकट प्रदेश कार्यालय रायपुर में आयोजित बैठक को पेंशनर्स महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र नामदेव ने संबोधित करते हुए दैनिक वेतनभोगी पेंशनरों के समर्थन में घेराव कार्यक्रम में शामिल होकर आंदोलन को सफल बनाने का आव्हान किया। बैठक में कार्यकारी प्रांताध्यक्ष जे पी मिश्रा, प्रदेश महामंत्री अनिल गोलहानी, आर जी बोहरे, बी एस दशमेर, बी एल यादव, नरसिंग राम, टी एन अवसरिया, अनिल पाठक तथा नागेन्द्र सिंह आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

Share This: