Trending Nowशहर एवं राज्य

शासकीय भूमि पर चल रहे शासकीय कार्य को तहसीलदार द्वारा रोका गया

महेन्द सिंह/पांडूका : ग्राम पंचायत अतर मरा में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत सार्वजनिक शौचालय निर्माण ग्राम पंचायत अतर मरा के प्रस्ताव अनुसार बाजार चौक में बनाने हेतु स्वीकृत हुआ है जिस शासकीय घास भूमि पर सार्वजनिक शौचालय निर्माण किया जाना है उक्त स्थल को ग्राम के गिरीश निषाद के द्वारा अवैध कब्जा कर लिया था जिसे पूर्व नायब तहसीलदार छुरा के द्वारा कब्जा मुक्त कर ग्राम पंचायत को सौंप दिया जिसके बाद निर्माण कार्य प्रारंभ करते हुए नीव खुदाई कर मटेरियल डंप किया गया जिसके बाद अवैध कब्जा धारी गिरीश निषाद के द्वारा जनपद पंचायत छुरा में शौचालय निर्माण को रोकने हेतु शिकायत किया जिसके फलस्वरूप जनपद पंचायत छुरा से जांच टीम ग्राम पंचायत अतर मरा पहुंचे एवं स्थल निरीक्षण कर जांच मैं शौचालय निर्माण को प्रस्तावित शासकीय घास भूमि में बनाने को सही पाया और जांच प्रतिवेदन एवम पंचनामा जनपद पंचायत छुरा को सौंप दिया गया, तत्पश्चात मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत छुरा के द्वारा सार्वजनिक शौचालय निर्माण को प्रारंभ करने का पुनः आदेश दिया है लेकिन नायब तहसीलदार छुरा के द्वारा बिना ग्राम पंचायत के पक्ष जाने शासकीय कार्य पर स्टे लगा दिया जिसके जवाब में कार्यादेश की कॉपी जांच प्रतिवेदन और पंचनामा की कॉपी सहित सरपंच ग्राम पंचायत अतर मरा द्वारा दस्तावेज नायब तहसीलदार के समक्ष प्रस्तुत किया गया है उसके बाद भी नायब तहसीलदार छुरा द्वारा निर्माण कार्य पर लगे स्टे को बहाल नहीं किया है, शासकीय भूमि पर हो रहे शासकीय कार्य को नायब तहसीलदार छुरा द्वारा असवैधानिक रूप से रोक लगाया गया है जिससे ग्राम पंचायत अतर मरा के पंचायत प्रतिनिधि और ग्रामवासियों में भारी आक्रोश है जरूरत पड़ने पर तहसील कार्यालय का घेराव करने की बात कहा जा रहा है l

advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
birthday
Share This: