Trending Nowशहर एवं राज्य

PDS In Raipur: एक सितंबर से ई-पाश मशीन से मिलेगा राशन…मनमानी पर लगेगा लगाम

रायपुर। छत्‍तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक सितंबर से शहर के 174 राशन दुकानों में केवल ई-पास मशीन के जरिए राशन का वितरण किया जाएगा। केंद्र सरकार के वन नेशन वन कार्ड की योजना के तहत राशन कार्ड के हितग्राहियों को केवल थंब इंप्रेशन के जरिए ही राशन मिलेगा। इसके अलावा आंख की पुतली स्कैन करके भी राशन वितरण कराने की योजना है। अभी तक कुछ राशन दुकानदार मनमानी तरीके से राशन वितरण कर रहे थे। जो हितग्राही समय पर राशन लेने नहीं पहुंचता था उसकी फर्जी एंट्री की जाती रही है।पिछले कुछ महीने पहले फर्जी राशन वितरण के मामले में जिला खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के दो खाद्य अधिकारियों को निलंबित भी किया जा चुका है। वहीं कई दुकानों को निलंबित भी किया जा चुका है। कुछ के मामले अभी भी लंबित हैं। ऐसे में केंद्र सरकार की वन नेशन वन कार्ड योजना भ्रष्टाचार को लगाम लगाने में कारगर होगी।इस योजना के तहत राशन कार्डधारकों को मनचाही दुकान से खाद्यान्न् लेने की भी सुविधा मिलेगी। प्रवासी मजदूर भी रायपुर में राशन उठा सकेंगे। वर्तमान में प्राथमिकता राशनकार्डों में एक सदस्यीय परिवार के लिए 10 किलो, दो सदस्य वाले परिवार के लिए 20 किलो, तीन से पांच सदस्यीय परिवार के लिए 35 किलो और पांच से अधिक सदस्य वाले परिवार के लिए सात किलो प्रति सदस्य प्रति माह चावल एक रुपये प्रति किलो निर्धारित किया गया है.

advt----
advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: