देश दुनियाTrending Now

Pawan Kalyan son injured : पवन कल्याण के बेटे के स्कूल में लगी भीषण आग, चपेट में आने से बुरी तरह झुलसा

Pawan Kalyan son injured : आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण का छोटा बेटा मार्क शंकर आग की चपेट में आने से बुरी तरह घायल हो गए हैं। मार्क सिंगापुर में अपने स्कूल में पढ़ाई कर रहे थे, जिस दौरान ये हादसा हुआ।

हाथ और पैर जले

जन सेना पार्टी ने कहा कि इस घटना में मार्क के हाथ और पैर जल गए, जबकि धुएं के कारण उनके फेफड़े भी प्रभावित हुए और फिलहाल उनका वहां एक अस्पताल में इलाज चल रहा है।

मामले पर पवन कल्याण ने कहा,

मैंने अराकू घाटी के पास कुरीडी के ग्रामीणों से वादा किया था कि मैं तय कार्यक्रम के अनुसार उनसे मिलने जाऊंगा और मैं यह दौरा पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हूं। आदिवासी क्षेत्र में विकास कार्यक्रम की व्यवस्था को अंतिम रूप देने के बाद मैं तुरंत सिंगापुर के लिए रवाना होंगे।

advt-april2025-001
holi-advt01
advt02-march2025
advt-march2025
Share This: