थाईलैंड, सिंगापुर, जापान, हांगकांग, दक्षिण कोरिया और चीन से भारत आने वाले यात्रियों के लिए राहत की खबर है। उन्हें 13 फरवरी से एयर सुविधा फॉर्म भरने और कोविड रिपोर्ट अपलोड करने की आवश्यकता नहीं होगी। भारत सरकार ने इस अनिवार्यता को खत्म कर दिया है। हालांकि, अभी भी भारत आने वाले 2 फीसदी यात्रियों की रैंडम टेस्टिंग जारी रहेगी।
बता दें कि कोविड के बढ़ रहे मामलों को देखते हुए इन देशों से भारत आने वाले यात्रियों के लिए इन नियमों को लागू किया था। इन देशों में कोविड-19 के मामलों में गिरावट के बाद, केंद्र ने गुरुवार को चीन और अन्य छह देशों के यात्रियों के लिए गाइडलाइंस में ढील दे दी है।
अंतर्राष्ट्रीय आगमन के लिए दिशानिर्देश को अपडेट करते हुए, स्वास्थ्य मंत्रालय ने चीन, सिंगापुर, हांगकांग, दक्षिण कोरिया, जापान और थाईलैंड से आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए कोविड टेस्ट और सेल्फ डिक्लेरेशन रिपोर्ट अपलोड करने की मौजूदा अनिवार्यता को भी हटा दिया है।