PARLIAMENT SPEAKER : नहीं बनी सहमति, विपक्ष ने स्पीकर पद पर उतारा उम्मीदवार, कौन ?

PARLIAMENT SPEAKER: Consensus not reached, opposition fields candidate for the post of Speaker, who?
नई दिल्ली। लोकसभा स्पीकर पद के लिए सरकार और विपक्ष के बीच बात नहीं बनी है. विपक्ष भी अब अपना उम्मीदवार उतारने जा रहा है. के सुरेश ने विपक्ष की ओर से स्पीकर पद के लिए नामांकन भर दिया है. इससे पहले राहुल गांधी ने कहा था कि अगर विपक्ष को डिप्टी स्पीकर पद मिलता है तो स्पीकर पद पर कांग्रेस एनडीए का साथ देगी.
Congress MP K Suresh files his nomination for the post of Speaker of the 18th Lok Sabha pic.twitter.com/3kNeh5VD9L
— ANI (@ANI) June 25, 2024