PARLIAMENT SESSION : RSS पर मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर राज्यसभा में भारी हंगामा
PARLIAMENT SESSION: Huge uproar in Rajya Sabha over Mallikarjun Kharge’s statement on RSS
संसद सत्र के छठे दिन राज्यसभा में जोरदार हंगामा देखने को मिला. सत्र के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे देश की मौजूदा शिक्षा व्यवस्था पर बोल रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि पिछले दस सालों में हमारी शिक्षा प्रणाली पर बीजेपी-आरएसएस के लोगों ने कब्जा कर लिया है. खड़गे ने कहा, “यूनिवर्सिटी के कुलपति, प्रोफेसर, NCERT और CBSE सब जगह RSS का कब्जा है. अच्छे विचार वालों के लिए वहां पर जगह नहीं है.”
कांग्रेस अध्यक्ष की बातों का जवाब देते हुए सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा, “खड़गे जी, यह भाग रिकॉर्ड में नहीं लिया जाएगा.”
इसके बाद सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि क्या किसी संस्था का सदस्य होना अपराध है? आपकी बात बिल्कुल गलत है. मान लो कोई व्यक्ति RSS का सदस्य है, तो क्या ये अपने आप में अपराध है? यह एक संस्था है, राष्ट्र का कार्य कर रही है, देश के लिए योगदान दे रहे हैं. देश और दुनिया में प्रमाणित लोग हैं, देश के लिए योगदान दे रहे हैं. दुनिया के अंदर सबसे ज्यादा योग्यता आप उनमें देख सकते हैं.
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, “देश के लिए उनकी (RSS) की विचारधारा खतरनाक है. ये मनुवादी हैं, वो स्त्रियों और दलितों को शिक्षा नहीं देना चाहते हैं. आप ऐसे लोगों को यहां पर अगर चुन-चुन कर डाले तो, इस देश में एजुकेशन सिस्टम और संविधान का उद्देश्य खत्म हो जाएगा.”
‘गैर-जिम्मेदाराना वक्तव्य…’
खड़गे के बयान के बाद बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, “RSS के बारे में LoP ने जो कहा है, वो बहुत ही गैर-जिम्मेदाराना वक्तव्य है और उसे हटाया जाना चाहिए. इनको संगठनों के बारे में जरा भी जानकारी नहीं है.”
‘गांधी की हत्या की…’
खड़गे ने आगे कहा, “ये मैं नही कह रहा हूं, सरदार बल्लभ भाई पटेल ने भी यही कहा कि RSS से जुड़े हुए और इस देश के सभी लोग जानते हैं कि RSS के लोगों ने गोडसे को उचकाकर महात्मा गांधी की हत्या की. यही लोग थे.”
इसके बाद जेपी नड्डा फिर खड़े हुए और उन्होंने खड़गे के बयान पर कहा, “जो वक्तव्य इन्होंने दिया, वो निंदनीय है, तथ्यों से परे है और इसका हटाया जाना चाहिए.”
इस पर खड़गे ने कहा कि आप सौ बार बोलो और मैं सौ बार यही कहूंगा कि RSS और आप एक होकर देश को तबाह कर रहे हो.