Trending Nowदेश दुनिया

Parliament Session 2024 Updates : ओम बिरला बने लोकसभा स्पीकर

Parliament Session 2024 Updates : लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए में वोटिंग हो चुकी है । जिसमे ओम बिरला लोकसभा स्पीकर चुने गए है। उन्हें आसन तक पीएम मोदी और राहुल गांधी लेकर गए .बता दें कि पांच दशक में ये पहला मौका है जब लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए वोटिंग हुई । एनडीए की ओर से ओम बिरला तो विपक्ष की ओर से के. सुरेश उम्मीदवार थे ।

Share This: