Trending Nowशहर एवं राज्य

PARLIAMENT SCUFFLE SCANDAL : संसद में धक्का-मुक्की, BJP और विपक्ष के बीच टकराव, आज भी हंगामा जारी

PARLIAMENT SCUFFLE SCANDAL: Scuffle in Parliament, confrontation between BJP and opposition, ruckus continues even today

संसद में आज भी भारी गहमागमी है. आंबेडकर से धक्कामार सियासत पर भारी उबाल है. आज बीजेपी और विपक्ष दोनों में प्रदर्शन की रेस है.बीजेपी सांसद महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास राहुल गांधी और कांग्रेस के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. तो विपक्ष विजय चौक से संसद तक मार्च कर रहा है.

शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन आज भी सदन के अंदर और बाहर सियासी बवाल बना हुआ है.राहुल गांधी पर एनडीए सांसदों को धक्का मारने के गंभीर आरोप लगे हैं तो कांग्रेस ने भी कुछ ऐसे ही आरोप बीजेपी सांसदों पर मढ़े हैं.

अभी बीजेपी के दो जख्मी सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत आरएमएल में भर्ती हैं, जहां दोनों का इलाज चल रहा है. इस मुद्दे को लेकर आज बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही संसद भवन में प्रदर्शन करने वाले हैं. बीजेपी संसद भवन परिसर में गांधी मूर्ति के पास प्रदर्शन करने वाली है. वही INDIA ब्लॉक ने भी मार्च का फैसला किया है. विरोधी दल के नेता विजय चौक से संसद तक सुबह 10 बजे मार्च करेंगे.

बीजेपी और कांग्रेस के आरोप- प्रत्यारोप

INDIA ब्लॉक के सांसद सुबह 10 बजे विजय चौक से संसद तक मार्च करेंगे और अमित शाह से माफी मांगने और इस्तीफा देने की मांग करेंगे. वहीं संसद परिसर में हुई धक्का मुक्की और दो NDA सांसदों के जख्मी होने के बाद बीजेपी ने कल दिल्ली के संसद मार्ग थाने में राहुल गांधी के खिलाफ FIR दर्ज कराई है. राहुल गांधी पर FIR में गंभीर आरोप लगाए गए हैं. BJP सांसद हेमंग जोशी की शिकायत पर FIR दर्ज हुई है.

उधर कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि बीजेपी के सांसदों ने मल्लिकार्जुन खरगे के साथ धक्कामुक्की की. एक लेफ्ट के सांसद से भी धक्का मुक्की हुई. इसे लेकर कांग्रेस नेता भी कल दिल्ली पुलिस के पास पहुंचे और बीजेपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. पार्टी नेताओं ने तमाम आरोप लिखित में दिए. कांग्रेस ने स्पीकर को भी चिट्ठी लिखी और मामले की जांच कराने की मांग की.

गुरुवार को भी जमकर हुआ था बवाल

कल संसद परिसर में हंगामा और बवाल हुआ. विवादों के केंद्र में अमित शाह का आंबेडकर पर दिया गया बयान है, जिसे लेकर पूरा विपक्ष उनके इस्तीफे की मांग कर रहा है. इसी मुद्दे पर कल देश के कई शहरों में प्रदर्शन हुए. कहीं कांग्रेस के समर्थक सड़क पर उतरे तो कहीं बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों पर पलटवार करते हुए प्रदर्शन किया.

कोलकाता और मुंबई में कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ताओं में आपस में झड़प भी हुई. आऱोप है कि मुंबई में बीजेपी समर्थकों ने कांग्रेस के दफ्तर में तोड़फोड़ भी की. वहां हालात ऐसे हो गए कि काबू में करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. पटना में भी बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया.

आंबेडकर मुद्दे पर अमित शाह ने की थी प्रेस कॉन्फ्रेंस

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को आंबेडकर मुद्दे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस को घेरा और कहा कि वह सपने में भी आंबेडकर का अपमान नहीं कर सकते. लोकसभा और राज्यसभा में संविधान के 75 वर्ष पूरे होने पर चर्चा का आयोजन हुआ. इसमें 75 साल की देश को गौरव यात्रा, विकास यात्रा और उपलब्धियों की चर्चा हुई. ये स्वाभाविक है कि संसद में पक्ष और विपक्ष होते हैं तो लोगों का अपना-अपना नजरिया होता है. लेकिन जब संसद में चर्चा होती है तो इसमें बातें तथ्यों और सच्चाई के साथ होनी चाहिए. लेकिन जिस तरह कल से कांग्रेस ने तथ्यों तो तोड़-मरोड़कर पेश किया है, इसकी मैं कड़ी निंदा करता हूं.

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: