PAKISTAN TRAIN HIJACK UPDATE : बलूचिस्तान में जाफर एक्सप्रेस हाईजैक, पाक सेना का ऑपरेशन जारी, अब तक 104 बंधक रिहा

PAKISTAN TRAIN HIJACK UPDATE: Jaffar Express hijacked in Balochistan, Pak army operation continues, 104 hostages released so far
बलूचिस्तान के बोलन दर्रे में मंगलवार को क्वेटा से पेशावर जा रही ‘जाफर एक्सप्रेस’ को बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) के आतंकियों ने हाईजैक कर लिया। आतंकियों ने मशकाफ टनल में ट्रेन पर हमला किया और उसे कब्जे में ले लिया। पाकिस्तानी सेना ने बंधकों को छुड़ाने के लिए ऑपरेशन शुरू किया, लेकिन 18 घंटे बाद भी सभी बंधकों को रिहा नहीं कराया जा सका है।
अब तक 104 बंधकों की रिहाई
जानकारी के मुताबिक, ट्रेन में नौ बोगियों में करीब 500 यात्री सवार थे, जिनमें कई पाकिस्तानी सैनिक और सीक्रेट एजेंट भी शामिल थे। अब तक 104 बंधकों को छुड़ा लिया गया है, जिनमें 50 से ज्यादा पुरुष, 30 से ज्यादा महिलाएं और बच्चे शामिल हैं।
पाक सेना के लिए मुश्किल चुनौती
BLA के आतंकियों ने ट्रेन को टनल नंबर 8 में रोक लिया था। यह इलाका बेहद दुर्गम पहाड़ियों और सुरंगों से घिरा हुआ है, जिससे ऑपरेशन में मुश्किलें आ रही हैं। मोबाइल नेटवर्क भी बाधित है, जिससे पाकिस्तानी सेना को आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई में चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है।
BLA ने पेश किए शर्तें
BLA की मांग है कि बलूचिस्तान को पाकिस्तान से अलग किया जाए और वहां से पाकिस्तानी सेना और सुरक्षा एजेंसियों को पूरी तरह हटा लिया जाए। इसके अलावा, BLA चीन-पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉरिडोर (CPEC) का भी विरोध करता है, जो बलूचिस्तान से होकर गुजरता है।
बलूचिस्तान में लगातार बढ़ रहा संघर्ष
बलूचिस्तान में 1948 से ही पाकिस्तान के खिलाफ विद्रोह जारी है। यहां चीन की बढ़ती मौजूदगी और CPEC परियोजनाओं को लेकर बलूच अलगाववादी हमले तेज कर चुके हैं। BLA ने कई बार पाकिस्तान और चीन के खिलाफ चेतावनी दी है।
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा कि सेना सभी चुनौतियों के बावजूद ऑपरेशन को सफलतापूर्वक पूरा करेगी। वहीं, BLA का दावा है कि उसने अब तक 30 से ज्यादा पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराया है। हाईजैक की गई ट्रेन अभी भी आतंकियों के कब्जे में है और पाक सेना का ऑपरेशन जारी है।