देश दुनियाTrending Now

पाकिस्तान ने मार गिराए 6 लड़ाकू विमान? CDS अनिल चौहान ने बताया सच

नई दिल्ली। चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान ने अमेरिकी समाचार चैनल ब्लूमबर्ग को दिए इंटरव्यू में पाकिस्तान के झूठ की पोल खोलकर रख दी है। दरअसल शहबाज शरीफ ने दावा किया था कि पाकिस्तान ने भारत के 6 फाइटर जेट्स मार गिराए हैं। अब सीडीएस ने पाक के इस दावे को सिरे से खारिज कर दिया है।

ब्लूमबर्ग द्वारा पूछे गए सवाल पर अनिल चौहान ने कहा- बिल्कुल गलत। हालांकि उन्होंने पाकिस्तान के संघर्ष के दौरान भारतीय जेट्स के नुकसान की बात स्वीकार की। लेकिन उन्होंने ये नहीं बताया कि कितने जेट्स को नुकसान हुआ।

सिंगापुर पहुंचे हैं अनिल चौहान

बता दें कि सीडीएस अनिल चौहान शांगरी-ला डायलॉग में हिस्सा लेने के लिए सिंगापुर पहुंचे हैं। विमानों के नुकसान के सवाल पर सीडीएस ने कहा कि यह पता लगाना अधिक महत्वपूर्ण होता है कि विमानों को नुकसान क्यों हुआ, ताकि सेना अपनी रणनीति में सुधार कर सके और फिर जवाबी हमला कर सके।

 

 

 

अनिल चौहान ने कहा कि ‘यह अच्छी बात है कि हम अपनी टैक्टिकल गलतियों को समझने में सक्षम थे, जिन्हें हमने सुधारा और फिर दो दिनों बाद इंप्लीमेंट किया। हमने अपने सभी जेट विमानों को फिर से लंबी दूरी पर निशाना बनाकर उड़ाया।’

‘फर्जी खबरों का मुकाबला करने में लगा समय’

सीडीएस अनिल चौहान ने शांगरी-ला डायलॉग के दौरान कहा कि फर्जी खबरों का मुकाबला करने का हमने निरतंर प्रयास किया। उन्होंने कहा कि सशस्त्र बलों का 15% समय उन फर्जी खबरों का मुकाबला करने में चला गया। सीडीएस ने कहा भारत ने हमेशा अपने नैरेटिव को ठोस आधार पर बनाया है, भले ही हम कभी-कभी उन्हें प्रस्तुत करने में धीमे रहे हों।

उन्होंने कहा, ‘इन ऑपरेशनों में सीधे तौर पर शामिल होने के नाते मैं कह सकता हूं कि साइबर ने संघर्ष में भूमिका निभाई, लेकिन इसका प्रभाव सीमित था।’ बता दें कि ऑपरेशन के दौरान एक प्रेस ब्रीफिंग के दौरान, विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने गलत सूचना फैलाने के लिए पाकिस्तान की आलोचना की थी।

Share This: