देश दुनियाTrending Now

नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान, अब राजौरी में की सेना पर फायरिंग

जम्मू। पाकिस्तान नियंत्रण रेखा पर तनाव बढ़ाने के लिए लगातार षड्यंत्र रच रहा है। बुधवार को राजौरी में एलओसी के पार से भारतीय क्षेत्र में गोलीबारी की गई, जिसका सेना ने कड़ा जवाब दिया। इस बीच, जम्मू में अखनूर सेक्टर में तारबंदी के पास हुए आइईडी विस्फोट के बाद एलओसी की नए सिरे से समीक्षा की जा रही है।

बुधवार को लगातार दूसरे दिन भी अखनूर में एलओसी से सटे क्षेत्रों में सेना का बड़े स्तर पर तलाशी अभियान जारी रहा और सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। सूत्रों के अनुसार, आतंकियों ने तारबंदी के पास भारतीय सैनिकों को निशाना बनाने के लिए तीन से चार किलोग्राम की आइईडी लगाई थी।

आतंकियों की पाकिस्तान ने की पूरी मदद

इससे पहले आतंकियों ने उस हिस्से की रेकी भी की थी, जहां जवान रोजाना गश्त करते हैं। इस षड्यंत्र में आतंकियों की पाकिस्तान ने पूरी मदद की थी, क्योंकि इसके बिना नियंत्रण रेखा पर तारबंदी के पास आइईडी लगाना संभव नहीं है।

advt_003_feb2025
advt_002_feb2025
Share This: