देश दुनियाTrending Now

सिंधु जल संधि पर बौखलाया पाकिस्तान: सेना बोलने लगी आतंकी हाफिज सईद की भाषा, कहा- ‘आप पानी रोकोगे तो सांसें रोक देंगे’

इस्लामाबाद। भारत की तरफ से सिंधु जल संधि निलंबित किए जाने से पाकिस्तान में बौखलाहट बढ़ती जा रही है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इस मुद्दे पर पाकिस्तान की सेना मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद की भाषा बोलने लगी है।भारत के साथ हालिया संघर्ष मुंह की खाने वाली पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने लश्कर-ए-तैयबा सरगना हाफिज की तरह भारत को गीदड़ भभकी दी है। उल्लेखनीय है कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने सिंधु जल संधि को तब तक के लिए निलंबित कर दिया है, जब तक इस्लामाबाद आतंकवाद से तौबा नहीं करता।

‘आप पानी रोकोगे तो सांसें रोक देंगे’
पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता चौधरी ने एक विश्वविद्यालय में एक कार्यक्रम के दौरान भारत को चेतावनी दी। उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले के बाद सिंधु जल संधि को निलंबित करने के भारत के कदम का जिक्र करते हुए कहा, “अगर आप हमारा पानी रोकेंगे तो हम आपकी सांसें रोक देंगे।”
उनका यह जहरीला बयान हाफिज सईद की भाषा को दर्शाता है, जो भारत और अमेरिका के खिलाफ इसी तरह की भड़काऊ भाषा का इस्तेमाल करता है। हाल ही में एक्स पर एक पोस्ट में हाफिज को इसी तरह का जहरीला बयान देते सुना जा सकता है। उसने सिंधु जल संधि निलंबित किए जाने के बाद इसी तरह की कई बार गीदड़ भभकी दी है।

Share This: