Pakistan Defence Minister X Account blocked in India: पहलगाम हमले के बाद भारत का एक और बड़ा एक्शन, पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा मुहम्मद आसिफ का X अकाउंट को किया बंद

Pakistan Defence Minister X Account blocked in India: नई दिल्ली। पहलगाम हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा मुहम्मद आसिफ पर कड़ा एक्शन लिया है। उनके सोशल मीडिया अकाउंट @KhawajaMAsif को भारत में बंद कर दिया गया है। पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ यह भारत की बड़ी कार्रवाई है।
Pakistan Defence Minister X Account blocked in India: पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा मुहम्मद आसिफ का एक्स अकाउंट अब भारत में नहीं खुल रहा है। एक्स पर उनका नाम तो दिखाई दे रहा है, लेकिन अकाउंट सस्पेंड हो चुका है। इसकी जानकारी देते हुए एक्स प्लेटफॉर्म ने लिखा है कि कानूनी मांग के चलते @KhawajaMAsif को बंद कर दिया गया है।
हमले की जताई थी आशंका
Pakistan Defence Minister X Account blocked in India: बता दें कि ख्वाजा मुहम्मद आसिफ के खिलाफ यह एक्शन उनके बीते दिन के बयान के बाद लिया गया है। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने सोमवार को कहा था कि “पिछले सप्ताह कश्मीर में पर्यटकों पर हुए घातक आतंकवादी हमले के बाद भारत कभी भी हमला कर सकता है। हमने अपनी सेना को मजबूत किया है, क्योंकि यह (हमला) ऐसी चीज है, जो अब निकट है। इसलिए इस स्थिति में कुछ रणनीतिक निर्णय लिए जाने हैं। वे निर्णय ले लिए गए हैं।”
ख्वाजा मुहम्मद आसिफ ने अपने बयान में कहा –
Pakistan Defence Minister X Account blocked in India: भारत की बयानबाजी बढ़ती जा रही है और पाकिस्तान की सेना ने सरकार को भारतीय हमले की आशंका के बारे में जानकारी दी है। पाकिस्तान पूरी तरह सतर्क है और हम अपने परमाणु हथियारों का इस्तेमाल तभी करेंगे, जब हमारे अस्तित्व को सीधा खतरा होगा।
कई यू-ट्यूब चैनलों पर लगा है बैन
Pakistan Defence Minister X Account blocked in India: बता दें कि ख्वाजा मुहम्मद आसिफ से पहले भी भारत सरकार पाकिस्तान के कई यू-ट्यूब चैनलों पर बैन लगा चुकी है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद यह सभी पाकिस्तानी यू-ट्यूब चैनल भारतीय सुरक्षा बलों, खुफिया एजेंसियों के बारे में झूठी खबरें प्रसारित कर रहे थे। दुष्प्रचार प्रोपेगेंडा में शामिल पाकिस्तान के 16 यू-टयूब चैनलों पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया था। इन चैनलों की लिस्ट में डान न्यूज, समा टीवी, एआरवाई न्यूज सरीखे पाकिस्तान के कई प्रमुख न्यूज संस्थान के यू-टयूब चैनल शामिल थे।