देवी अहिल्या बाई होल्कर की 300वीं जयन्ती के अवसर पर नगर निगम रायपुर द्वारा चित्रकला और निबंध स्पर्धा,उप मुख्यमंत्री अरुण भी हुए शामिल

रायपुर – महान शिव भक्तिनी, समाज सुधारिका, कुशल प्रशासिका देवी अहिल्या बाई होल्कर की 300वीं जयन्ती के अवसर पर नगर पालिक निगम रायपुर द्वारा कराये गए चित्रकला, निबंध स्पर्धा का पुरस्कार वितरण और संगोष्ठी कार्यक्रम रायपुर नगर निगम संस्कृति विभाग के तत्वावधान में प्रदेश के उप मुख्यमंत्री नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग श्री अरुण साव के मुख्य आतिथ्य में दिनांक 30 मई 2025 शुक्रवार को दोपहर 12:30 बजे राजधानी शहर के न्यू सर्किट हाउस के द्वितीय तल कनवेंशन हाल में रखा गया है. इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष श्री नारायण चंदेल, रायपुर लोकसभा सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल, रायपुर पश्चिम विधायक श्री राजेश मूणत, दक्षिण विधायक श्री सुनील सोनी, उत्तर विधायक श्री पुरंदर मिश्रा, ग्रामीण विधायक श्री मोतीलाल साहू, धरसींवा विधायक पद्मश्री अनुज शर्मा, नगर पालिक निगम रायपुर की महापौर श्रीमती मीनल चौबे, सभापति श्री सूर्यकान्त राठौड़, संस्कृति विभाग अध्यक्ष श्री अमर गिदवानी सहित सभी एमआईसी सदस्यगण, जोन अध्यक्ष गण,जनप्रतिनिधि पार्षदगण विशेष अतिथि के रूप में सम्मिलित होंगे.