Trending Nowशहर एवं राज्य

राम से हमारा रिश्ता मामा-भांजा का : CM बघेल

  • CM बघेल ने किसान सम्मेलन में राज्य भर से आये किसानों को किया संबोधित

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किसान सम्मेलन में राज्य भर से आये किसानों को संबोधित किया। इस दौरान सीएम भूपेश बघेल ने कहा – छत्तीसगढ़ में बीते तीन साल में भी रक़बा भी बढ़ा और किसानों की संख्या भी बढ़ी, यह इसलिए हो पाया क्योंकि अब किसानों को विश्वास हो गया कि किसानी भी लाभदायक है. हमारी परंपरा को हमने अर्थ से जोड़ा. आज छत्तीसगढ़ में चरवाहा की आय किसी नौकरी पेशा से अधिक हो गई है. हमारी प्राचीन परम्परा को लेकर हम संकोच न करें उन्हें हम आगे बढ़ाए. हमने छत्तीसगढ़ में लोगों को अपनी परम्परा और संस्कृति से फिर से जुड़ने के लिए प्रेरित किया. अब लोग यहाँ गौरवान्वित महसूस करते हैं. हमने कचरा इकट्ठा करने को भी अर्थ से जोड़ा. अब यहाँ कचरा इकट्ठा करने वालों को रोज़गार मिला है तो साथ ही कचरा प्रबंधन में मदद मिल रही है. इसीलिए छत्तीसगढ़ ने लगातार तीसरी बार स्वच्छतम प्रदेश का अवार्ड लिया. आगे सीएम बघेल ने कहा – राम से हमारा रिश्ता मामा-भाँजा का, हमारे यहाँ धान की नपाई के दौरान काठा में गिनती की शुरुआत राम से होती है. हमारी दिनचर्या के हिस्से में भी राम बसे हैं. कोरोना काल में भी उद्योग चलते रहें यह प्रयास हमने किया. उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए इस सरकार ने हमने जितना काम किया किसी और सरकार ने नहीं किया.

advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: