Trending Nowशहर एवं राज्य

एक साथ 37 सचिवों का वेतन काटने फरमान जारी, बैठक में थे अनुपस्थिति

कोण्डागांव, ब्यूरो (राजीव गुप्ता) । गुरुवार को कार्यालय कलेक्टर सभाकक्ष में माकड़ी तथा कोण्डागांव के सरपंच एवं सचिवों हेतु एक दिवसीय कार्यशाला एवं समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया था। इस बैठक में बिना पूर्व अनुमति के अनुपस्थित होने वाले एवं बिना पूर्व अनुमति के बैठक समाप्ति के पूर्व ही अनुपस्थित होने वाले सचिवों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कोण्डागांव के द्वारा एक दिवस का वेतन काटने के निर्देश दिए गए हैं। जिसमें जनपद पंचायत कोण्डागांव के ग्राम भोगाड़ी के चंदन देवांगन, जनपद पंचायत में संलग्न बलवीर सिंह सोरी, पाला के सुकनाथ कोर्राम, बुनागांव के मानसिंह मरकाम, उमरगांव अ के खगेंद्र मेश्राम, सातगांव के जयराम पोताई, पल्ली के मनीराम कोर्राम, चिलपुटी के तनसुख नेताम, भगदेवा के जगनाथ कोर्राम, बड़ेसिलाटी के सुकमन सोरी, बफना के धन्नुराम मरकाम, भीरागांव अ के गुलाब सार्वा, मालगांव के सोमनाथ, कुलझर के बालसूराम यादव, छोटे भीरावण्ड हथकरी राम सोरी, छोटे बंजोड़ा के गणेशराम कश्यप, बनियागांव के बुद्धेश्वर यादव, सुकुरपाल के केजूराम गंजोरिया, पुसावण्ड के ललित सेठिया, खण्डाम के तीजूराम बघेल, इसलनार के संतूराम मरकाम, झारा के कमलूराम पोयाम, कांगा के अमर लाल मण्डावी, खड़पड़ी के राजेश कोर्राम, कुधुर के कालीचरण झा तथा माकड़ी जनपद के ग्राम गुहाबोरण्ड के रूपसिंह ऐल्मा, मंगेदा के सोमारूराम मरकाम, ओटेण्डा के बालाराम मरकाम, कोकोड़ी के सगराम मरकाम, भीरागांव के रतीराम मण्डावी, लभा के मंगलराम नेताम, बेलगांव 2 के सुमिल सोरी, कावरा के परमूराम नायक, तमरावण्ड के उत्तमचंद मण्डावी, देवगांव के लक्ष्मीनाथ मण्डावी, अमरावती के साधूराम मण्डावी, बड़ेघोड़सोड़ा के रजधर पोयाम सचिवों का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए गए हैं।

advt_001_feb2025
advt1_jan2025
Share This: