Trending Nowदेश दुनिया

बिहार विधानसभा में विपक्ष के विधायकों ने किया हंगामा, कुर्सी तोड़ी, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव सदन में बोले…

पटना। बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन शराब से हुई मौतों को लेकर जमकर हंगामा हुआ. इस बीच जैसे ही उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सदन में बोलना शुरू किया, विपक्ष के विधायकों ने बिहार विधानसभा में कुर्सियां ​​तोड़कर हंगामा किया. इसके चलते सदन की कार्यवाही 7 मिनट के लिए स्थगित कर दी गई। सदन की कार्यवाही साढ़े 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। बता दें कि बिहार के सारण में नकली शराब से मरने वालों की संख्या बढ़कर 57 हो गई है. बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता विजय कुमार सिन्हा ने नकली शराब से मौतों का मुद्दा उठाया. हालांकि इस बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सदन में अपना आपा खो बैठे।

दरअसल, उस वक्त बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्य विधानसभा में अपना आपा खो बैठे थे. छपरा में नकली शराब से हो रही मौतों को लेकर जब विपक्षी दल के विजय कुमार सिन्हा ने राज्य सरकार के शराबबंदी पर सवाल उठाया तो इसके बाद सीएम नीतीश कुमार ने अपना गुस्सा निकाला और नेता प्रतिपक्ष से पूछा, ”क्या हुआ आपको. ..आप शराबबंदी के पक्ष में नहीं थे?” केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने गुरुवार को कहा कि कृत्रिम शराब के सेवन से हुई मौत बिहार में मातम का साया है और नीतीश कुमार घमंड में डूबे हुए हैं. प्रतिबंधित राज्य में नकली शराब पीने से लोग मर रहे हैं और नीतीश कुमार अपनी पीठ थपथपा रहे हैं. नीतीश कुमार को तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए।

चौबे ने यह भी कहा कि बिहार में नीतीश का शराबबंदी फेल हो गया था. शराब माफिया फल-फूल रहा है। प्रशासन उनका संरक्षण करता है। यही वजह है कि नकली शराब पीने से लोगों की मौत हो रही है। मुख्यमंत्री को यह सब नहीं दिख रहा है। वह सिर्फ हठधर्मिता कर रहे हैं। केंद्रीय मंत्री ने कहा है कि बिहार में शराबबंदी लागू करने में नीतीश सरकार बुरी तरह विफल रही है. उन्होंने कहा कि नोटबंदी के बुरे नतीजे सामने आए हैं. छपरा में मौत के शोक से सन्नाटा पसरा है। उन्होंने सवाल किया है कि क्या नीतीश कुमार को यह कहना चाहिए कि ऐसे राज्य में शराब पर प्रतिबंध क्यों लगाया जा रहा है और लोग मर रहे हैं. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री का यह बयान कि ‘जो शराब पीएगा वह मर जाएगा’ यह दर्शाता है कि वह अपना आपा खो चुके.

IMG-20250108-WA0013
IMG-20250313-WA0031
IMG-20250108-WA0014
IMG-20250313-WA0030
holi-advt01
advt02-march2025
advt-march2025
Share This: