Trending Nowशहर एवं राज्य

ओपीजेयू मे राष्ट्रीय स्तर के तीन-दिवसीय ‘टेक्नो- मैनेजमेंट’ महोत्सव ‘टेक्नोरोलिक्स-23’ का आयोजन 1 मार्च से

OPJU organizes three-day national level ‘Techno-Management’ festival ‘Technologics-23’ from March 1

रायगढ़। ओपी जिंदल विश्वविद्यालय, रायगढ़ मे तीन-दिवसीय नेशनल लेवल ‘टेक्नो- मैनेजमेंट’ महोत्सव “टेक्नोरोलिक्स-23’  का आयोजन 1 मार्च से 3 मार्च, 2023  तक किया जाएगा, जिसमे देश भर से आए छात्र अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर लाखों रुपए की पुरस्कार राशी अपने नाम करेंगे। विश्वविद्यालय के कुलपति   डॉ आर. डी. पाटीदार ने बताया की हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आयोजित किए जाने वाले इस नेशनल लेवल टेक-फेस्ट ‘टेक्नोरोलिक्स’ का उद्देश्य देश की छात्र प्रतिभा को एक मंच प्रदान करना है जिसमे वो न केवल अपनी वैज्ञानिक, तकनीकी कौशल  और प्रबंधन प्रतिभा बल्कि अन्य प्रतिभाओं का भी प्रदर्शन कर सकते हैं; तथा इसके आयोजन मे छात्रों की भूमिका प्रमुख होती है। यह फेस्ट छात्रों द्वारा ही डिज़ाइन और आयोजित किया जाता है जिसमे प्राध्यापकों द्वारा उन्हें मार्गदर्शन प्राप्त होता है।  1st मार्च को सुबह 10:30 बजे टेक -फेस्ट के प्रमुख तकनीकी इवेंट ‘टेक-लैब’ का उद्घाटन एनटीपीसी, लारा के कार्यकारी निदेशक श्री दिवाकर कौशिक करेंगे और शाम को टेक-फेस्ट (आग़ाज़ एवं अंतरागिनी ) का औपचारिक उद्घाटन मुख्य अतिथि श्री संजय मदान (पूर्व रीजनल डायरेक्टर, एन टी पी सी, रायपुर) , पॉवरग्रिड, घरघोड़ा के प्रमुख एवं विशिष्ट अतिथि श्री योगेंद्र साहू एवं अन्य अतिथियों की उपस्थिती मे करेंगे।  तीन दिन तक  चलने वाले इस टेक्नो- मैनेजमेंट फेस्ट ‘टेक्नोरोलिक्स’ मे  दिन भर विभिन्न प्रकार की   तकनीकी एवं गैर-तकनीकी  प्रतियोगितायें आयोजित की जाती हैं एवं शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होता है। छात्रों के  सर्वांगीण विकास पर केंद्रित यह टेक-फेस्ट  उत्सव की तरह होता है जिसमें  उनकी भागीदारी बहुत ही उत्साहवर्धक होती है। टेक-फेस्ट के संयोजकों   के अनुसार इस वर्ष टेक्नोरोलिक्स मे तीन दिनो मे तकनीकी एवं गैर तकनीकी 16 से अधिक  प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है जिसमे छात्रों द्वारा बनाए गए टेक्निकल मॉडेल्स का प्रदर्शन, रोबोटिक्स के गेम्स, आइडिएशन -पेपर प्रेजेंटेशन, युवा-सदन  (मोक् पार्लियामेंट), बिजिनेस प्लान -स्टार्टअप एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं प्रमुख हैं।  टेक-फेस्ट के  तीसरे दिन 3 मार्च  को समापन समारोह के दिन पुरस्कार वितरण किया जाएगा।  इस वर्ष पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि श्री परेश शाह (डायरेक्टर एन्ड प्लांट हेड, JSW इस्पात स्पेशल प्रोडक्ट्स लि.) होंगे। पुरस्कार वितरण के पश्चात ‘द स्पिरिट’ कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसमे डीजे पेरिशा की धुनों पर धूम मचेगा।   प्रबंधन, नवाचार, तकनीकी कौशल एवं व्यक्तित्व विकास पर केन्द्रित  ‘टेक्नोरोलिक्स-23’ मे विभिन्न संस्थानो के लगभग डेढ़ हज़ार प्रतिभागी छात्र अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। ‘टेक्नोरोलिक्स-23’ के तीनो दिन सभी प्रतियोगिताओं का आयोजन  ओपी जिंदल विश्वविद्यालय के पूंजीपथरा परिसर में किया जाएगा।

ज्ञातव्य हो कि रायगढ़ के पुंजिपथरा स्थित ओपी जिंदल विश्वविद्यालय की स्थापना 2014 में (राज्य बिल अधिनियम 13) देश के प्रतिष्ठित औद्योगिक समूह – जिंदल ग्रुप द्वारा देश और विदेश के छात्रों को विश्व स्तरीय शिक्षा और प्रशिक्षण प्रदान करने के उद्देश्य से  की गई थी। विश्वविद्यालय विश्वस्तर के पाठ्यक्रम, विश्वस्तरीय शिक्षक, आधुनिक शिक्षण विधियाँ, अत्याधुनिक बुनियादी ढाँचे और शिक्षार्थियों को एक जीवंत परिसर प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। कई प्रतिष्ठित पुरस्कारों से सम्मानित यह विश्वविद्यालय इस्पात प्रौद्योगिकी और प्रबंधन का सबसे विशिष्ट और विश्वस्तरीय विश्वविद्यालय बनने की ओर अग्रसर है।

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: