Trending Nowशहर एवं राज्य

OPEN GOLF CHAMPIONSHIP : छत्तीसगढ़ में पहली बार ओपन गोल्फ चैंपियनशिप का आयोजन, डिप्टी सीएम ने की घोषणा

OPEN GOLF CHAMPIONSHIP: Open Golf Championship organized for the first time in Chhattisgarh, Deputy CM announced

रायपुर। उप-मुख्यमंत्री अरुण साव ने दिल्ली गोल्फ क्लब में आयोजित प्रोफेशनल गोल्फ टूर ऑफ इंडिया (PGTI) के इवेंट में छत्तीसगढ़ में पहली बार ओपन गोल्फ चैंपियनशिप के आयोजन की घोषणा की। यह प्रतियोगिता 25 से 28 फरवरी तक नया रायपुर के फेयरवे गोल्फ एंड लेक रिसॉर्ट में आयोजित की जाएगी। इस प्रतियोगिता की पुरस्कार राशि 1 करोड़ रुपए है।

PGTI 2025 सीजन का तीसरा आयोजन नया रायपुर में –

प्रोफेशनल गोल्फ टूर ऑफ इंडिया (PGTI) के 2025 सीजन की शुरुआत 11 फरवरी को कोलकाता के टॉलीगंज क्लब में प्लेयर्स चैंपियनशिप से होगी। इसके बाद दूसरा आयोजन अहमदाबाद में और तीसरा आयोजन नया रायपुर में होगा।

गोल्फ के प्रति युवाओं का बढ़ेगा रुझान –

श्री साव ने कहा, “यह छत्तीसगढ़ के लिए ऐतिहासिक अवसर है। PGTI के साथ जुड़कर हम गोल्फ को एक प्रमुख खेल के रूप में स्थापित करने की दिशा में काम कर रहे हैं। इस चैंपियनशिप से राज्य के युवाओं का गोल्फ के प्रति रुझान बढ़ेगा और राज्य को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल मानचित्र में स्थान मिलेगा।”

सम्मेलन में कई प्रमुख हस्तियां रहीं उपस्थित –

इस कार्यक्रम में PGTI के अध्यक्ष और पूर्व क्रिकेटर कपिल देव, इंडोरोमा के कार्यकारी निदेशक विशाल लोहीया, विक्टोरियस च्वाइस के मालिक राहुल मेहता और कैलेंस के CEO अमित गोविल भी मौजूद थे।

छत्तीसगढ़ में पहली बार आयोजित होने वाला यह आयोजन राज्य को खेलों के क्षेत्र में नई पहचान देगा। इस कार्यक्रम की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं, और यह प्रतियोगिता छत्तीसगढ़ में खेल संस्कृति को एक नई दिशा देने में सहायक होगी।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

2025__03
2025__01
2025__02
advt_dec2024
Share This: