OP CHOUDHARY CHICAGO VISIST : वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने शिकागो में विवेकानंद मंच को किया नमन, प्रवासी भारतीयों से की मुलाकात

OP CHOUDHARY CHICAGO VISIST : Finance Minister OP Choudhary paid homage to Vivekananda Forum in Chicago, met NRIs
रायपुर, 8 अगस्त 2025. OP CHOUDHARY CHICAGO VISIST छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी इन दिनों अमेरिका दौरे पर हैं और इस यात्रा के दौरान उन्होंने शिकागो स्थित उस ऐतिहासिक मंच को नमन किया, जहां स्वामी विवेकानंद ने 1893 में विश्व धर्म संसद में ऐतिहासिक भाषण दिया था। चौधरी ने इस क्षण का वीडियो सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लिखा – “शिकागो, अमेरिका में स्वामी विवेकानंद जी के उद्बोधन मंच को किया नमन…”
वित्त मंत्री चौधरी ने न केवल स्वामी विवेकानंद के गौरवशाली इतिहास को श्रद्धांजलि दी, बल्कि प्रवासी भारतीयों और छत्तीसगढ़ियों से संवाद करते हुए राज्य में चल रही विकास योजनाओं की जानकारी दी और उन्हें छत्तीसगढ़ के निर्माण में योगदान देने का आह्वान किया।
NACHA सम्मेलन में हुए शामिल
ओपी चौधरी ने 1 अगस्त को शिकागो में आयोजित तीसरे अंतरराष्ट्रीय छत्तीसगढ़ एनआरआई सम्मेलन (NACHA 2025) में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रवासी भारतीय छत्तीसगढ़ की ताकत हैं और उनके अनुभव, निवेश और सहयोग से राज्य को एक नई ऊंचाई मिल सकती है।
क्यों खास है शिकागो का मंच?
11 सितंबर 1893 को शिकागो में विश्व धर्म सम्मेलन के दौरान स्वामी विवेकानंद ने “मेरे अमेरिकी बहनों और भाइयों” कहकर अपना भाषण शुरू किया था, जो भारतीय संस्कृति और सहिष्णुता का प्रतीक बन गया। यह स्थान भारत के लिए आध्यात्मिक और सांस्कृतिक गौरव का प्रतीक माना जाता है।
अमेरिका दौरे का उद्देश्य
30 जुलाई से अमेरिका में मौजूद ओपी चौधरी प्रवासी भारतीयों से मिलकर छत्तीसगढ़ के आर्थिक, शैक्षिक और सांस्कृतिक विकास से जुड़ी संभावनाओं पर चर्चा कर रहे हैं। चौधरी ने छत्तीसगढ़ को निवेश और सहयोग के लिए एक आकर्षक गंतव्य बताया।