chhattisagrhTrending Now

डाक सीजी निदेशक को एक वर्ष का एक्सटेंशन, देखें लिस्ट

रायपुर। छत्तीसगढ़ डाक सर्किल के निदेशक दिनेश मिस्त्री को एक वर्ष का एक्सटेंशन दे दिया गया है। 09 बैच के आईपीएस मिस्त्री ने गृह प्रदेश छत्तीसगढ़ में एक्सटेंशन मांगा था । वे कोरबा के मूल निवासी हैं। इनके अलावा दो अन्य निदेशकों को भी दिया गया है। इनमें पवन डालमिया निदेशक भोपाल सर्किल और पोस्टल ट्रेनिंग सेंटर मैसूर के निदेशक आशीष सिंह शामिल हैं। आशीष ,बिलासपुर ये मूल निवासी हैं।इनके साथ ही देश भर के 19सर्किल के निदेशकों के तबादले किए गए हैं।

सरकार ने डाक सीजी निदेशक को दिया एक्सटेंशन

Share This: