Trending Nowशहर एवं राज्य

ट्रेन से पार हुआ विधायक का एक लाख का आईफोन

रायपुर। मनेन्द्रगढ़ के विधायक विनय जायसवाल अंबिकापुर से ट्रेन में सफर कर रहे थे कि उनके एक लाख रुपये कीमत का आईफोन 13 जो कि उनके सुरक्षा गार्ड के पास था को किसी ने पार कर दिया। विधायक ने इसकी रिपोर्ट रायपुर रेलवे स्टेशन में दर्ज करवाया। इस संबंध में जीआरपी का कहनाहै कि आई फोन ट्रेस नहीं हो पाते ट्रैकिंग की जानकारी मोबाइल मालिक के पास पहुंचती है इसलिए वह अपने स्तर पर जांच कर रही हैं।
विधायक जायसवाल अंबिकापुर से ट्रेन में सफर करते हुए निकले थे और एक लाख रुपये कीमत के आईफोन 13 को सुरक्षा गार्ड को दे दिया। इसी बीच विधायक ने किसी को फोन करने के लिए जब सुरक्षा गार्ड से फोन मांगा तो गार्ड अपने पास रखे आईफोन को देने के लिए जेब में हाथ डाला तो आईफोन गायब हो चुका था। काफी देर ढूंढने के बाद जब आईफोन नहीं मिला तब उन्होंने इसकी जानकारी विधायक का दी। रायपुर रेलवे स्टेशन में जैसे ही ट्रेन पहुंची उन्होंने जीआरपी थाने पहुंचकर आईफोन खो जाने की रिपोर्ट दर्ज करवाई।रायपुर जीआरपी थाना प्रभारी एलएस राजपूत ने बताया कि चूंकि आईफोन ट्रेस नहीं हो पाते, इनके ट्रैकिंग की जानकारी मोबाइल के मालिक के पास पहुंचती है हालांकि हम अपने स्तर पर इस फोन को सर्च करने का काम कर रहे हैं। ज्यादातर आईफोन आई क्लाउड नाम के डिजिटल सिस्टम से जुड़े होते हैं यहां फोन के मालिक अपने हैंडसेट की जानकारी अपलोड करके फाइंड माय फोन ऑप्शन पर क्लिक करते हैं इसके बाद आईफोन ट्रेस किया जा सकता है। हालांकि बहुत से मामलों में इस तकनीक से भी कामयाबी नहीं मिलती।

Share This: