Trending Nowशहर एवं राज्य

OMG : नदी की तेज बहाव में फंस गई बस, सामने मौत देखकर यात्रियों का रो-रो कर बुरा हाल, देखें भयानक VIDEO

OMG: The bus got stuck in the strong current of the river, seeing the death in front of the passengers crying in bad condition, see the terrible VIDEO

बिजनौर। यूपी-उत्तराखंड बार्डर पर स्थित कोटावाली नदी का जलस्तर अचानक बढ़ने से पानी के तेज बहाव में रोडवेज बस फंस गई। इससे यात्रियों में चीख पुकार मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन मंगवाका राहत बचाव कार्य शुरु कर द‍िया है।

क्रेन की सहायता से बस को पानी में पलटने और बहने से रोका गया। बस रुपैडिया डिपो की है जो यात्रियों को लेकर हरिद्वार जा रही ह। वर्ष 2016 में पिलर बैठने से कोटावली नदी का पुल क्षतिग्रस्त हो गया था। तब से सभी प्रकार के वाहन पुल के नीचे स्थित रपटे से ही उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की सीमा में प्रवेश करते हैं। भारी बरसात में इस नदी का जलस्तर बढ़ जाता है, जिससे वाहन दूसरे रूट से निकाला जाता है।

इसके लिए चालकों को दस किमी का अतिरिक्त चक्कर लगाना पड़ता है। इससे बचने के लिए चालक ने बस इसी रपटे के पानी में घुसा दी और कुछ दूर जाकर बस बंद हो गई। बस में कितनी सवारियां हैं अभी स्पष्ट नहीं हो पाया। दूसरी क्रेन की मदद से उन्हें एक एक कर बस से निकाला जा रहा है।

advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
birthday
Share This: