Trending Nowदेश दुनिया

OMG : इंसान से ‘कुत्ता’ बना आदमी, सनक में 11 लाख रुपए हुए खर्च, अब पहचानना हुआ मुश्किल

Man became a ‘dog’ from a human, 11 lakh rupees were spent in the craze, now it is difficult to recognize

डेस्क। कुत्ते जानवर होते हैं, ये तो हम सभी जानते हैं, लेकिन हमारे देश में आमतौर पर ‘कुत्ता’ शब्द का इस्तेमाल गाली के तौर पर भी किया जाता है. आपने देखा होगा कि लोग गुस्से में किसी को ‘कुत्ता’ कह देते हैं तो वो भड़क जाता है. ऐसे में भला कोई इंसान कुत्तों जैसी जिंदगी पाने की कैसे सोच सकता है. यह सुनने में ही थोड़ा अजीब लगता है. हालांकि कई बार अमीरों के घर के पालतू कुत्तों के ऐशो-आराम देख कर लोगों के मन में कई बार ऐसे विचार आ जाते हैं कि काश वो भी कुत्ता होते और उनकी भी जिंदगी ऐसी आरामदायक होती. खैर, ऐसी बातें तो इंसान मजाकिया तौर पर सोच लेता है, लेकिन जापान के रहने वाले एक शख्स ने इस बात को कुछ ज्यादा ही सीरियसली ले लिया. अब वो इंसान से कुत्ता बन चुका है और इस प्रक्रिया में उसने लाखों रुपये खर्च कर दिए. जी हां, यह बात बेहद ही अजीबोगरीब (Weird) है, पर बिल्कुल सच है.

आप शख्स का रूप-रंग देख कर ये बिल्कुल नहीं कह पाएंगे कि वो कोई कुत्ता नहीं बल्कि असल में इंसान है. इस जापानी शख्स का नाम तोको है. ट्विटर पर जब उसका अजीबोगरीब रूप लोगों ने देखा तो वो भी दंग रह गए. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शख्स का कहना है कि वो बचपन से ही जानवरों जैसी जिंदगी जीना चाहता था. खासकर कुत्तों से उसे कुछ ज्यादा ही लगाव था, इसीलिए बड़े होने पर उसने कुत्ता बनने का अजीबोगरीब फैसला किया. उसने अपना रूप बदलने के लिए जेपेट (Zeppet) नाम की कंपनी से संपर्क किया. यह एक स्पेशल इफेक्ट्स वर्कशॉप है. यहां से उसने अपने लिए एक अल्ट्रा रियलिस्टिक डॉग कॉस्ट्यूम बनवाया, जिसे पहनने के बाद लोग उसे कुत्ता समझने लगते हैं.

तोको का डॉग कॉस्ट्यूम इस तरह से बनाया गया है कि उसे पहन लेने के बाद वह कहीं से भी इंसान नहीं लगता. आपको जानकर हैरानी होगी तोको को अपनी इस अजीबोगरीब इच्छा को पूरी करने में 2 मिलियन येन यानी 11 लाख रुपये से अधिक खर्च करने पड़े.

 

Share This: