
रायपुर: श्री बालाजी विद्या मंदिर,सेक्टर 2 ,देवेंद्र नगर ,रायपुर, में नए शिक्षा सत्र 2025- 2026 के लिए छात्र परिषद के गठन के साथ शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ । जिसके अन्तर्गत नवगठित छात्र परिषद के शाला नायक शाला नायिका उपशाला नायक उपशाला नायिका एवं चारों सदनों में सर सीवी रमन पं. जवाहरलाल नेहरू डॉ. राधाकृष्णन एवं श्रीमती सरोजनी नायडू सदन के प्रमुख एवं सहायक पदाधिकारी चुने गए।इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री महेंद्र खोडियार (एम.आई.सी. नगर पालिक निगम, रायपुर ) थे। सरस्वती वंदना के साथ मुख्य अतिथि के कर कमलों द्वारा विधिवत् दीप कुंजिका प्रज्जवलित की गई । साथ ही सरस्वती वंदना हुई। मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में नवगठित छात्र परिषद के पदाधिकारियों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज का यह स्वर्णिम अवसर आपके जीवन का बेहतरीन पल है । किसी भी पद का दायित्व मिलना सौभाग्य की बात है और उसका सही तरीके से निर्वहन करना हमारी बहुत बड़ी जिम्मेदारी है । हम अपने कार्य को पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी से अहंकाररहित होकर करें । जिससे आपकी संस्था ,शिक्षक एवं पालक गौरवान्वित महसूस करें । मुख्य अतिथि का श्रीफल शाल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया । कार्यक्रम में श्री जी. स्वामी (अध्यक्ष, आंध्रा एसोसिएशन, रायपुर ) श्री टी. श्रीनिवास रेड्डी (उपाध्यक्ष 1 )श्री मोहन के. नायडू (कोषाध्यक्ष) कार्य कारिणी के सदस्यों में सर्वश्री के. विजय कुमार, एल. रुबेश राव, पी अमित नायडू, जी नागेश, टी सुरेश कुमार, शाला की प्राचार्या डॉ. फ्रेनी जयप्रकाश, उपप्राचार्या श्रीमती मौसमी भट्टाचार्या, खेल शिक्षक श्री उमेश सिंह ठाकुर एवं छात्रगण उपस्थित थे । गठित सदनों के प्रमुखों एवं सहायक पदाधिकारियों को शाला की प्राचार्या द्वारा शपथ दिलाई गई । कार्यक्रम का सफल संचालन शिक्षिका श्रीमती रिंकू मजूमदार एवं श्रीमती स्निग्धाश्री ने किया।धन्यवाद ज्ञापन शिक्षिका श्रीमती भारती लुनिया ने किया । कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।