Nusrat Jahan Baby Boy: नुसरत जहां के घर आया नन्हा मेहमान, एक्ट्रेस ने बेटे को जन्म दिया

अभिनेत्री और टीएमसी सांसद नुसरत जहां के घर नन्हा मेहमान आया है. कुछ समय पहले ही एक्ट्रेस ने बेटे को जन्म दिया है. आज ही नुसरत जहां को अस्पताल में डिलीवरी के लिए भर्ती कराया गया था.
रिपोर्ट्स के मुताबिक बीती रात उन्हें एडमिट कराया गया था. यशदास गुप्त उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचे थे.
नुसरत जहां की प्रेग्नेंसी के खबर के दौरान काफी विवाद हुआ था. बाद में बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं. शादी को लेकर चल रहे विवाद के बीच एक्ट्रेस ने अपना पूरा फोकस अपने बच्चे पर रहा. वो किसी भी तरह का बयान देने से बचती नज़र आईं. आज उन्होंंने अपने फैंस को ये खुशखबरी दी है.
डिलीवरी से पहले नुसरत जहां ने सोशल मीडिया पर ये पोस्ट किया था.