WOMEN RESERVATION : महिलाओं को सरकारी नौकरियों में 35% आरक्षण …

WOMEN RESERVATION : 35% reservation for women in government jobs …
पटना, 8 जुलाई 2025। WOMEN RESERVATION बिहार में आगामी विधानसभा चुनावों से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महिलाओं और युवाओं के हित में दो बड़े फैसले लेते हुए सियासी हलकों में हलचल मचा दी है। सोमवार को हुई कैबिनेट बैठक में यह निर्णय लिया गया कि बिहार की मूल निवासी महिलाओं को अब सरकारी नौकरियों में 35% आरक्षण मिलेगा। वहीं, राज्य के युवाओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से “बिहार युवा आयोग” के गठन को भी मंजूरी दे दी गई है।
महिलाओं को सरकारी नौकरियों में मिलेगा 35% आरक्षण
WOMEN RESERVATION सरकार के निर्णय के अनुसार, राज्य की मूल निवासी महिलाओं को सभी प्रकार की सरकारी नौकरियों और पदों की सीधी भर्ती में 35% आरक्षण मिलेगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसे “महिला सशक्तिकरण की दिशा में ऐतिहासिक कदम” बताया है। यह फैसला प्रशासनिक, तकनीकी, पुलिस, शिक्षा सहित सभी विभागों की नौकरियों पर लागू होगा।
चुनाव से पहले मास्टरस्ट्रोक
WOMEN RESERVATION राजनीतिक विश्लेषकों के मुताबिक, नीतीश कुमार का यह फैसला चुनाव से पहले महिलाओं को साधने वाला मास्टरस्ट्रोक है। इस आरक्षण नीति से लाखों महिला अभ्यर्थियों को सीधा फायदा मिलेगा।
बिहार में बनेगा ‘युवा आयोग’
युवाओं के लिए भी सरकार ने एक नई संस्था ‘बिहार युवा आयोग’ के गठन को मंजूरी दी है। मुख्यमंत्री ने बताया कि इस आयोग का उद्देश्य राज्य के युवाओं को प्रशिक्षण, रोजगार और सशक्तिकरण के लिए रणनीति बनाना होगा।
आयोग में 1 अध्यक्ष, 2 उपाध्यक्ष और 7 सदस्य होंगे।
सदस्य बनने के लिए अधिकतम उम्र 45 वर्ष निर्धारित की गई है।
आयोग यह सुनिश्चित करेगा कि स्थानीय युवाओं को राज्य के निजी क्षेत्र में प्राथमिकता मिले।
साथ ही राज्य से बाहर काम या पढ़ाई कर रहे युवाओं के अधिकारों की रक्षा भी सुनिश्चित की जाएगी।
सीएम का बयान
WOMEN RESERVATION मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा “हमारी सरकार का प्रयास है कि महिलाओं और युवाओं को समाज की मुख्यधारा में लाया जाए। यह आरक्षण और आयोग का गठन एक बड़े सामाजिक परिवर्तन की दिशा में कदम है।”