chhattisagrhTrending Now

निशिकांत दुबे का बड़ा बयान, कहा – 400 सीटें इसलिए चाहिए ताकि पाकिस्तान से POK….

Nishikant Dubey News: बीजेपी ने लोकसभा चुनाव में अपने लिए 370 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है, जबकि एनडीए के लिए 400 सीटों का टारगेट सेट किया गया है. पार्टी की तरफ से नारा दिया गया है कि अबकी बार 400 पार. बीजेपी-एनडीए के नेता हर रैली में ये नारा दे रहे हैं. इस नारे को लेकर तमाम तरह के आरोप भी लग रहे हैं. विपक्ष का कहना है कि बीजेपी 400 सीटें चाहती है, ताकि संविधान और आरक्षण खत्म किया जा सके और तानाशाही लागू की जा सके.

वहीं, अब झारखंड की गोड्डा लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी और पार्टी नेता निशिकांत दुबे ने बताया है कि आखिर उनके दल को 400 सीटों की जरूरत क्यों है. निशिकांत दुबे का कहना है कि एनडीए-बीजेपी को 400 सीटें चाहिए, ताकि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) को भारत में मिलाया जा सके. निशिकांत दुबे ने एक्स पर लिखा, “राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन/ बीजेपी को 400 लोकसभा की सीट पाकिस्तान के कब्जे में स्थित जम्मू-कश्मीर के हिस्से को भारत में लाने के लिए आवश्यक है.”

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: