Trending Nowशहर एवं राज्य

उज्जैन महाकाल मंदिर में लागू होगा सोमनाथ की तर्ज पर नए नियम,गर्भगृह अग्निकांड के बाद बदलाव की तैयारी

उज्जैन। Ujjain Mahakal Temple: मध्यप्रदेश उज्जैन के महाकाल मंदिर में होली पर गर्भगृह में हुए अग्निकांड के बाद प्रशासन मंदिर में दर्शनों के लिए नए नियम तैयार कर रहा है। नए नियमों के मुताबिक मंदिर में अब सोमनाथ मंदिर की तर्ज पर आरती, श्रृंगार, भोग व पूजन सहित जल चढ़ाने के लिए गर्भगृह में जाने वाले पंडे-पुजारियों की संख्या तय होगी। बताया जा रहा है कि समिति भस्म आरती व वीआईपी दर्शन में कोटा सिस्टम भी खत्म किया जाएगा।

Ujjain Mahakal Temple: रंग, गुलाल उड़ाने पर प्रतिबंध

Ujjain Mahakal Temple: रिपोर्ट के मुताबिक मंदिर के गर्भगृह में हुए अग्निकांड की जांच में पाया गया है कि हादसे के वक्त गर्भगृह में निर्धारित संख्या से अधिक लोगों की मौजूदगी थी तथा नंदी हाल में अत्यधिक रंगों का उपयोग हुआ था। ऐसा माना जा रहा है कि आग लगने का कारण कैमिकलयुक्त रंग भी हो सकते हैं। जांच में यह भी अंदेशा जताया जा रहा है कि कैमिकलयुक्त गुलाल का उपयोग गर्भगृह में खड़े पुजारियों में से ही किसी ने किया था।

Ujjain Mahakal Temple: प्रारंभिक जांच के बाद मंदिर समिति ने मंदिर में रंग, गुलाल उड़ाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। समिति द्वारा जारी की गई नई गाइड लाइन के मुताबिक केवल पुजारी ही भगवान महाकाल को प्रतीकात्मक रूप से टेसू के फूलों से बना प्राकृतिक रंग अर्पित कर पाएंगे। इसके अलावा रंगपंचमी पर भस्म आरती दर्शन करने आने वाले श्रद्धालु अपने साथ रंग, गुलाल लेकर मंदिर नहीं आ सकेंगे।

Ujjain Mahakal Temple: बता दें कि महाकाल मंदिर के गर्भगृह में हुए होली पर हुई आगजनी की घटना में 14 पुजारी, पुरोहित व इनके सेवक झुलसे हैं। जिस समय अग्निकांड हुआ गर्भगृह में बड़ी संख्या में सोलाधारी मौजूद थे। बताया जा रहा हे कि होली के दिन नंदी हाल में कुछ श्रद्धालु रंग के सिलेंडर लेकर आए थे। हालांकि आग लगने पर सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था।

advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: