Trending Nowशहर एवं राज्य

NEW CHIEF ELECTION COMMISSIONER : ज्ञानेश कुमार बने नए मुख्य चुनाव आयुक्त, विवेक जोशी को चुनाव आयुक्त की जिम्मेदारी

NEW CHIEF ELECTION COMMISSIONER: Gyanesh Kumar becomes the new Chief Election Commissioner, Vivek Joshi is given the responsibility of Election Commissioner.

नई दिल्ली। भारत के नए मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) के रूप में ज्ञानेश कुमार की नियुक्ति की गई है। वह मौजूदा मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार की जगह लेंगे। इस संबंध में कानून मंत्रालय ने आधिकारिक घोषणा कर दी है।

कौन हैं ज्ञानेश कुमार?

1988 बैच के केरल कैडर के आईएएस अधिकारी ज्ञानेश कुमार को पिछले साल मार्च में चुनाव आयुक्त के रूप में नामित किया गया था। वह बिहार विधानसभा चुनाव 2024 के अलावा पश्चिम बंगाल, असम और तमिलनाडु में होने वाले महत्वपूर्ण चुनावों की देखरेख करेंगे। वर्तमान में तीन सदस्यीय चुनाव आयोग में वह सबसे वरिष्ठ चुनाव आयुक्त थे।

डॉ. विवेक जोशी बने नए चुनाव आयुक्त

इसके साथ ही सरकार ने 1989 बैच के आईएएस अधिकारी डॉ. विवेक जोशी को नया चुनाव आयुक्त नियुक्त किया है। वह जल्द ही अपने पद का कार्यभार संभालेंगे।

राजीव कुमार ने 2022 में संभाला था पदभार

पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने वर्ष 2022 में पदभार संभाला था। उनके नेतृत्व में 2024 के लोकसभा चुनाव समेत कई राज्यों के विधानसभा चुनाव सफलतापूर्वक संपन्न कराए गए।

CEC चयन को लेकर पीएम ऑफिस में हुई बैठक

नए मुख्य चुनाव आयुक्त के चयन को लेकर सोमवार को प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) में बैठक हुई थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी शामिल हुए। कांग्रेस ने सुझाव दिया था कि सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की सुनवाई तक बैठक स्थगित की जाए, लेकिन सरकार ने चयन प्रक्रिया पूरी कर दी।

advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
birthday
Share This: