Trending Nowशहर एवं राज्य

NEET PG 2025 : नीट पीजी परीक्षा अब 3 अगस्त को, सुप्रीम कोर्ट से मिली मंजूरी

NEET PG 2025: NEET PG exam now on August 3, got approval from Supreme Court

नई दिल्ली। नीट पीजी 2025 परीक्षा अब 3 अगस्त 2025 (रविवार) को आयोजित की जाएगी। सुप्रीम कोर्ट ने नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) की याचिका मंजूर करते हुए सिंगल शिफ्ट में परीक्षा कराने की अनुमति दे दी है। पहले यह परीक्षा 15 जून को होने वाली थी, लेकिन लॉजिस्टिक कारणों से इसे टालना पड़ा।

सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान एनबीई के वकील ने बताया कि परीक्षा को एक ही शिफ्ट में आयोजित करने के लिए अतिरिक्त परीक्षा केंद्रों की जरूरत है। पहले 450 केंद्र थे, लेकिन अब कम से कम 500 केंद्र चाहिए। केंद्रों की पहचान, सुरक्षा व्यवस्था और उम्मीदवारों को समय पर जानकारी देने की प्रक्रिया में वक्त लगेगा।

इस पर कोर्ट ने नाराजगी भी जताई कि 30 मई को आदेश पारित हुआ और अब तक तैयारी क्यों नहीं शुरू हुई। इसके बावजूद कोर्ट ने कारणों को उचित मानते हुए 3 अगस्त को परीक्षा कराने की अनुमति दे दी।

बता दें कि नीट पीजी 2025 के लिए 2.5 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। परीक्षा अब सिंगल शिफ्ट में देशभर के करीब 500 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।

 

Share This: