Trending Nowशहर एवं राज्य

NEET PAPER LEAK CASE : MBBS छात्रा सुरभि कुमारी गिरफ्तार

NEET PAPER LEAK CASE: MBBS student Surbhi Kumari arrested

नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई ने रांची के रिम्स मेडिकल कॉलेज की सेकेंड ईयर की छात्रा सुरभि कुमारी को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा हजारीबाग के सुरेंद्र नाम के शख्स को भी अरेस्ट किया है. आरोप है कि सुरभि कुमारी सॉल्वर गैंग का हिस्सा थी. 5 मई को पेपर के दिन हजारीबाग में OASIS स्कूल पेपर सॉल्व करने गई थी.

आरोप है कि सुरेंद्र ने पेपर चोरी करने में पंकज की मदद की थी. पंकज को हाल ही में गिरफ्तार किया गया है. सुरेंद्र को गुरुवार को हजारीबाग से गिरफ्तार किया गया है. उसकी 4 दिन की कस्टडी ली गई है. सुरभि को पटना कोर्ट में पेश किया गया है. बीते दिन जो एम्स पटना के चार मेडिकल छात्र गिरफ्तार हुए थे, सुरभि सॉल्वर गैंग में उनके साथ थी.

सीबीआई (केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो) ने गुरुवार को नीट-यूजी पेपर लीक मामले में पटना एम्स में पढ़ने वाले चार एमबीबीएस स्टूडेंट्स को गिरफ्तार किया था. इसमें थर्ड ईयर के तीन स्टूडेंट चंदन सिंह, राहुल अनंत और कुमार शानू के साथ ही सेकेंड ईयर का स्टूडेंट करन जैन है. आरोप है कि ये सभी पेपर सॉल्व करने वाले गिरोह का हिस्सा थे.

पंकज पर ट्रंक से पेपर चोरी करने का आरोप है –

इससे दो दिन पहले सीबीआई ने एनआईटी जमशेदपुर के 2017 बैच के सिविल इंजीनियर पंकज कुमार उर्फ ​​आदित्य को गिरफ्तार किया था. पंकज पर हजारीबाग में एनटीए के ट्रंक से नीट-यूजी का पेपर चोरी करने का आरोप है.

मेडिकल प्रवेश परीक्षा में अनियमितताओं की जांच कर रही सीबीआई ने 6 एफआईआर दर्ज की हैं, जो कि बिहार में पेपर लीक होने से जुड़ी हुई हैं. इसके अलावा गुजरात, राजस्थान और महाराष्ट्र में भी एफआईआर दर्ज की हैं. ये अभ्यर्थियों के स्थान पर किसी और द्वारा परीक्षा देने और धोखाधड़ी के मामले से जुड़ी हुई हैं.

 

 

Share This: